27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल प्रशिक्षण केंद्र का एसडीओ ने किया निरीक्षण

केंद्र का निरीक्षण करते एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर : बनमा इटहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय भगवानपुर स्थित नवनिर्मित कौशल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने किया. कौशल प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने बताया कि […]

केंद्र का निरीक्षण करते एसडीओ

सिमरी बख्तियारपुर : बनमा इटहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय भगवानपुर स्थित नवनिर्मित कौशल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने किया. कौशल प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. 2 से 3 दिन में निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. उसके बाद प्रखंड के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को केंद्र में कंप्यूटर सहित अन्य ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे युवा प्रशिक्षण के बाद रोजगारमुखी होकर कमाई कर सकेंगे.
वहीं उन्होंने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहरसा आगमन पर सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ व बनमा इटहरी प्रखंडों के कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें