सहरसा : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ के सभागार में जिलाध्यक्ष सदाशिव झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के सिविल अपील में पारित निर्णय पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में राज्य संघ के आह्वान पर 28 नवंबर को सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन को निर्णय लिया गया.
प्रदर्शन समाहरणालय पर एक बजे दिन में किया जायेगा. बैठक में जिला सचिव गजेंद्र यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, मो हारूण, अनिल दास, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार झा, प्रभाकर कुमार, खगेश कुमार, मनोरंजन सिंह, मृत्युंजय कुमार सहित अन्य शामिल थे.