जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पंचगछिया पंचायत के दर्जनों गरीब महिला व पुरुषों ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने तथा अन्य समस्याओं की मांग को लेकर समाहरणालय पर पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. मांग पत्र जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को सौंपा.
Advertisement
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन आक्रोश. डीएम को छह सूत्री मांगों का दिया ज्ञापन
जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पंचगछिया पंचायत के दर्जनों गरीब महिला व पुरुषों ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने तथा अन्य समस्याओं की मांग को लेकर समाहरणालय पर पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. मांग पत्र जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को सौंपा. सहरसा : ग्रामीणों ने बताया कि उनके वार्ड एक में […]
सहरसा : ग्रामीणों ने बताया कि उनके वार्ड एक में एक भी विद्यालय नहीं है. गांव से तीन किलोमीटर दूर विद्यालय होने से बच्चों को काफी परेशानी होती है. वहीं उन्होंने कहा कि जिन घरों में मीटर लगा है. वहां बिजली बिल काफी आ रहा है. जबकि दर्जनों घरों में आज तक मीटर नहीं लगाया गया है. भय है कि कही बार अत्यधिक बिल ना भेज दे. जिससे हम गरीबों को अनावश्यक परेशानी उठाना पड़े. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए कहा जा रहा है जबकि पूर्व के कई लाभुकों को वर्षो बाद भी शौचालय निर्माण पूर्ण होने के बाद पैसा नहीं मिला है. ऐसे में कर्ज लेकर अगर शौचालय का निर्माण कराया तो फिर पैसे कर्जदार को कैसे लौटाया जा सकेगा.
इसके लिए जिलाधिकारी गारंटी दे कि निर्माण के 15 दिनों बाद पैसा मिल जायेगा. वार्ड के सैकड़ों वृद्ध को अभी तक पेंशन नहीं मिला है. जिलाधिकारी पहल कर वृद्धों को पेंशन दिलाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने वार्ड के कच्ची सड़कों को बरसात से पूर्व निर्माण कराने तथा सिचाई के लिए पूर्व में बनाई गयी नाले को अतिक्रमण से मुक्ति की मांग की. प्रदर्शन में सतो राम, विनोद शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, सुखी शर्मा, अमित शर्मा, रीना देवी, गुलाब देवी, रेखा देवी, गंगीया देवी, सीता देवी, सुमी देवी, जोसा देवी सहित दर्जनों शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement