सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड में बीते दिन हुई गोलीबारी में वार्ड नंबर 23 निवासी वरुण कुमार के पुत्र बिट्टू कुमार के आवेदन पर सदर थाना में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बिट्टू ने कहा कि वह अपना घरेलू काम निबटा कर घर जा रहा था कि प्रेमलता कॉलेज के समीप क्लासिक जीप पर सवार कहरा निवासी संजय झा,
आदित्य झा उर्फ छोटू झा, सन्नी झा सहित अन्य अज्ञात हथियार से जान मारने की नीयत से गोली चलायी. लेकिन एक मकान के बगल में छिप जाने के कारण गोली नहीं लगी. इसके बाद सभी ने मेरे साथ मारपीट कर गले से सोने का चेन छीन लिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर आदित्य झा उर्फ छोटू झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.