ओपी प्रभारी के साथ गिरफ्तार अपराधी व जब्त हथियार.
Advertisement
हत्या की योजना बनाते अरसी से दो गिरफ्तार
ओपी प्रभारी के साथ गिरफ्तार अपराधी व जब्त हथियार. सोनवर्षाराज : लूट, हत्या, दंगा तथा चोरी जैसे दर्जनों मामलों का नामजद अभियुक्त व एक अन्य अपराधी घटना की योजना बनाते पकड़े गये. उन्हें कट्टे व कारतूस के साथ काशनगर ओपी पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, काशनगर ओपी पुलिस द्वारा […]
सोनवर्षाराज : लूट, हत्या, दंगा तथा चोरी जैसे दर्जनों मामलों का नामजद अभियुक्त व एक अन्य अपराधी घटना की योजना बनाते पकड़े गये. उन्हें कट्टे व कारतूस के साथ काशनगर ओपी पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, काशनगर ओपी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पड़ड़िया पंचायत के अरसी गांव से गाजीपैता गांव के संजय यादव व बरैठ पंचायत के अमृता गांव निवासी पुलदेव यादव को एक देशी कट्टा तथा आठ एमएम के सात जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जबकि तीसरा अज्ञात अपराधी भाग निकला. गिरफ्तार संजय यादव पर विभिन्न थाने में लूट, हत्या, चोरी जैसे कुल 21 मामले दर्ज हैं. संजय यादव दो पखवाड़े पूर्व ही जमानत पर कारावास से बाहर आया था. रविवार को सभी गिरफ्तार अपराधी को जिला न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया. काशनगर ओपी प्रभारी श्रीकांत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अरसी में किसी की हत्या के नीयत से आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement