18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊं साईं राम के जयकारे से गूंजता रहा शहर

श्रद्धा. एमएलटी कॉलेज से निकली पालकी यात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों का किया भ्रमण साईं चाकर समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय साईं कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को शहर में साईं पालकी यात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा के साथ चल रहे डीजे व ढोल-नगारे की धुन पर श्रद्धालु […]

श्रद्धा. एमएलटी कॉलेज से निकली पालकी यात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों का किया भ्रमण

साईं चाकर समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय साईं कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को शहर में साईं पालकी यात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा के साथ चल रहे डीजे व ढोल-नगारे की धुन पर श्रद्धालु लगातार नाचते-गाते व थिरकते रहे.
सहरसा : पालकी यात्रा मुख्य कार्यक्रम स्थल एमएलटी कॉलेज मैदान से निकल पूरब बाजार, शंकर चौक, महावीर चौक, कपड़ा पट्टी, डीबी रोड, थाना चौक, गंगजला, बस स्टैंड, भीआइपी रोड होते पुनः आयोजन स्थल पहुंच कर समाप्त हुई. जगह-जगह साईं भक्त व पालकी यात्रा का स्वागत होता रहा. शंकर चौक पर साईं भक्तों की ओर से पालकी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गयी थी. वहीं डीबी रोड में भक्तों की ओर से प्रसाद के रूप में हलुआ की व्यवस्था की गयी थी.
महाराष्ट्र के शिरडी से पहुंचे रमेश जोशी व साईं पंडित अनिल कुमार के द्वारा विधि विधान से साईं पूजन व आरती कार्यक्रम हुआ. पालकी यात्रा, भंडारा व अन्य कार्यक्रम में चाकर समिति के संरक्षक डॉ बिमल कुमार, समिति अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, सचिव लाल बाबू साह, संयुक्त सचिव उमेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार बिट्टू, प्रवक्ता संतोष कुमार सिंह, अमित कुमार सोनी अंकेक्षक शिवनाथ गुप्ता, अजीत यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
साईं पालकी यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नाचते-थिरकते रहे भक्त
यात्रा में शामिल शिव-पार्वती व राधा-कृष्ण की झांकी.
यात्रा के दौरान नाचते-गाते श्रद्धालु.
साईं बाबा की झांकी.
साईं लीला की हुई प्रस्तुति
कोलकाता से पहुंचे कलाकारों ने पालकी यात्रा में कई आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. कलाकारों ने समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सिरडी के साईं बाबा के वास्तविक जीवन के दर्शन की झांकी व उनके चमत्कार से जुड़े कार्यक्रम की प्रस्तुति के माध्यम से मौजूद लोगों को साईं का दर्शन भी कराया.
सभी धर्मों के प्रति आस्था रखने वाले साईं बाबा के जीवन से परिचित कराने के लिए प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम को देख कलाकारों की काफी सराहना व तालियां मिलती रही. साईं चाकर समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय साईं पालकी यात्रा व भजन कीर्तन के मौके पर कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को पालकी यात्रा के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया. पालकी यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में साईं भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें