खेलकूद. चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन
Advertisement
एसएनएस व पूर्णिया महिला कॉलेज विजेता
खेलकूद. चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. इसमें एसएनएस कॉलेज व महिला कॉलेज पूर्णिया विजेता घोषित की गयी. इंडीविजुअल में एसएनएस के संजीत व पूर्णिया महिला कॉलेज की रश्मि ने जमाया कप […]
बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. इसमें एसएनएस कॉलेज व महिला कॉलेज पूर्णिया विजेता घोषित की गयी.
इंडीविजुअल में एसएनएस के संजीत व पूर्णिया महिला कॉलेज की रश्मि ने जमाया कप पर कब्जा
सहरसा/पूर्णिया : बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बुधवार को पुरूस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ. प्रतियोगिता में ओवरओल पुरूष चैम्पियन का खिताब एसएनएस आरकेएस कॉलेज व महिला चैम्पियन का खिताब पुर्णिया महिला कॉलेज प्राप्त किया. वही इंडीविजुअल चैम्पियन का खिताब एसएनएस कॉलेज के संजीत कुमार व महिला खिताब पुर्णिया महिला कॉलेज की रश्मि सोरेन ने प्राप्त किया.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विवि क्रीडा अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने विजेताओं को कप प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसाला अफजाई की. एसएनएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएस ओझा की अध्यक्षता व डॉ विनोद कुमार सिंह के संचालन में आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने कहा कि खेल से जिंदगी में आने वाले संघर्ष से जूझने व एकता की सीख मिलती है. अनुशासन में रह कर खेलने की अपील करते कहा कि खेल से नौकरी भी मिल सकती है. यदि आप अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे तो राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रदर्शन कर कॉलेज व विवि का नाम रौशन होगा.
प्राचार्य डॉ ओझा ने प्रतियोगिता आयोजन के लिये विवि की प्रशंसा करते कहा कि कुलपति सहित अन्य अधिकारी लगातार खेल आयोजन की जानकारी लेकर हौसला बढ़ाते रहे. उन्होंने कहा कि खेल में हार व जीत लगी रहती है. जीतने वाली टीम आज का विजेता है और हारने वाली टीम अपनी गलती में सुधार लाकर कल का विजेता बन सकते है.
उन्होंने खिलाड़ियों से इमानदारी पुर्वक खेलने की अपील की. महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने कहा कि खेल से जिंदगी में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. खेल के साथ यदि आप अनुशासित होकर उसे परखेंगे तो बहुत कुछ सीख मिलेगी. धन्यवाद ज्ञापन क्रीडाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने दिया. इससे पुर्व उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को मिथिला परम्परा के अनुसार माला पहनाकर व उपहार देकर स्वागत किया गया.
विजेता टीम के साथ विवि क्रीडा पदाधिकारी व अन्य.
संजीत व रश्मि का रहा बेहतर प्रदर्शन
प्रतियोगिता में एसएसनएस कॉलेज के संजीत व पुर्णिया महिला कॉलेज की रश्मि सोरेन ने बेहतर प्रदर्शन देकर इंडीविजुअल कप पर कब्जा जमाया. इसके अलावे एसएनएस कॉलेज की सुमन भारती ललिता ने भी कई प्रतियोगिता में पुरूस्कार प्राप्त किया. प्रतियोगिता में पुर्णिया कॉलेज पुर्णिया, एमएल आर्या कॉलेज कसबा, पीएस कॉलेज मधेपुरा, एमएचएम कॉलेज सौनवर्षा, आरजेएम कॉलेज सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, आरकेके कॉलेज पुर्णिया, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, एचएस कॉलेज उदाकिशनगंज, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एसएनएस कॉलेज सहरसा, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज सहित 16 टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रीडाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह,
डॉ पीके सिंह, डॉ भाग्य नारायण झा, आयोजन समिति के सचिव कमलनाथ ठाकुर, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मो मुख्तार आलम, रत्नेश झा, रघुनाथ यादव, नारायण झा,सत्येंद्र सिंह, पवनदेव सिंह, मनीष कुमार, ओमप्रकाश पंडीत, केदार नाथ गुप्ता, आयोजन सचिव कमल नाथ ठाकुर, विवि चयन समिति सदस्य गौतम कुमार, रेवती रमण झा, शम्भू प्रसाद सिंह, तकनीकी पदाधिकारी चंद्रशेखर अधिकारी, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मोती सिंह, रामकृष्ण यादव, अमरूल हसन, पशुपति झा, राजेंद्र मंडल, अनिल साह, सुनील झा, प्रमोद झा, मनोरंजन सिंह, मो शममी अहमद, नवीन कुमार, अशोक चौधरी, आशीष विद्यार्थी,श्रवण मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.
धमदाहा उच्च विद्यालय ने फिर लहराया परचम
44 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता
वर्ष 2012-13 से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे हैं धमदाहा के छात्र
राकेश अनंत कन्हैया4 धमदाहा
बात विज्ञान के किसी प्रतियोगिता की हो और उच्च विद्यालय धमदाहा का जिक्र न हो, तो कहानी कुछ अधूरी रह जाती है. इसी सच को एक बार फिर सार्थक कर दिखाया है विद्यालय के छात्र साकेत कुमार व रितिक राजा ने. राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद पटना के तत्वावधान में शिक्षा दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित 44 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर दोनों छात्रों ने सूबे के शीर्ष पांच छात्रों में अपना स्थान बनाया है. प्रमंडल में क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक स्थान बनाने वाले दोनों छात्र उच्च विद्यालय धमदाहा के ही रहे.
यह प्रतियोगिता छह उप विषयों में आयोजित की गयी थी. जिसमें प्रत्येक विधा में सभी जिलों से 01-01 प्रतिभागी शामिल हुए थे. जबकि राज्य स्तर पर संपन्न प्रतियोगिता में प्रत्येक विधा में 05 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले जवाहर लाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
प्रतियोगिता में साकेत व ऋतिक ने शीर्ष पांच में बनाया स्थान
उच्च विद्यालय धमदाहा के छात्र साकेत कुमार ने परिवहन एवं संचार उप विषय में चौथा तथा रितिक राजा ने उद्योग उप विषय में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. जबकि विद्यालय के ही आशीष कुमार को दैनिक जीवन में गणितीय समाधान उप विषय में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है. छात्रों को एससीइआरटी के निदेशक डज्ञ संजीवन सिन्हा ने पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया. उक्त दोनों छात्र अब जनवरी माह में कलकत्ता के बीआइटीएम में संभावित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
छात्रों की इस सफलता को मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार के लिए भी बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि वर्ष 2012-13 से लेकर अब तक केवल 2013-14 में विद्यालय का कोई भी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सका. बताया जाता है कि इस वर्ष जिला स्तर पर भी इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका था.
वही जब भी विद्यालय के प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी उनका चयन हुआ है. इसके अलावा शिक्षक संतोष की मेहनत का ही परिणाम है कि अन्य कई विज्ञान प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुने जा रहे हैं छात्र
धमदाहा उच्च विद्यालय के छात्रों की यह सफलता विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार के लिए काफी खास है. शिक्षक संतोष बताते हैं कि वर्ष 2012-13 में पहली बार 40 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विनय कुमार ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक स्थान बनाया और विशिष्ट पुरस्कार भी प्राप्त किया. जबकि वर्ष 2014-15 में दीपक कुमार व राजा कुमार, 2015-16 में मनीष कुमार तथा अब साकेत कुमार व रितिक राजा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफर तय किया है. शिक्षक संतोष इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत सहित अभिभावकों के सहयोग को भी देते हैं. कहते हैं कि बिना अभिभावकों के सहयोग के यह सफलता संभव नहीं है.
बधाई देने वालों का लगा है तांता: उच्च विद्यालय धमदाहा के छात्र साकेत व रितिक की सफलता पर छात्रों सहित मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा है. आरडीडीइ डा चंद्रप्रकाश झा, डीइओ मो मंसूर आलम, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ कुंदन कुमार सहित विभागीय अधिकारियों ने भी शिक्षक संतोष को शुभकामनाएं दी हैं.
आरडीडीइ डा झा ने कहा है कि संतोष की यह सफलता प्रमंडल के अन्य शिक्षकों के लिए भी उत्साहजनक तथा मिशाल है. उन्होंने बच्चों के भी मंगल भविष्य की कामना की है. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक पासवान, सचिव शमीम अख्तर, संजय मिश्र, जिलाध्यक्ष डा अमरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव डा रामशरण मेहता, सुमिता वर्मा, साइंस फोर सोसाइटी की को-ऑर्डिनेटर रीता सिन्हा, संयुक्त सचिव आलोक कुमार आदि ने भी शिक्षक संतोष को इस सफलता के लिए बधाई दी है.
विधायक ने लिया निर्माणाधीन पावर ग्रिड का जायजा
श्रीनगर. जगैली चौक स्थित निर्माणाधीन विद्युत पावर ग्रीड सब स्टेशन का कार्य मंथर गति से होने पर कसबा विधायक आफाक आलम ने आक्रोश प्रकट किया है. ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को उन्होंने पावर ग्रिड का जायजा लिया. बताया गया कि बजाज कंपनी द्वारा विद्युत पावर ग्रीड का निर्माण अक्तूबर महीने के अंत तक पूरा किया जाना था.
लेकिन निरीक्षण के बाद विधायक ने बताया कि कंपनी के मैनेजर द्वारा कार्य में विलंब किया जा रहा है. अभी तक 33 हजार विद्युत पोल-तार के काम भी अधूरे पड़े है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होने लगी है. कार्य में विलंब को लेकर ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि संवेदक से बात की गयी है. शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा. कहा कि कार्य में अधिक विलंब होने पर
राज्य सरकार से भी संपर्क स्थापित किया जायेगा.
प्रत्येक परिवार में शौचालय अनिवार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement