53 हजार रुपये से भरा थैला ले भागे उचक्के
Advertisement
बैंक में रुपया जमा करने पहुंचे व्यक्ति से लूट
53 हजार रुपये से भरा थैला ले भागे उचक्के सिमरी बख्तियारपुर : शनिवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर थाना के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नोट बदलने के लिए सुबह सवेरे पहुंची लोगो की भीड़ में उच्चकों ने जमघट का फायदा उठा कर एक बुजुर्ग का पैसो से भरा थैला ले रफूचक्कर हो गया. पीड़ित […]
सिमरी बख्तियारपुर : शनिवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर थाना के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नोट बदलने के लिए सुबह सवेरे पहुंची लोगो की भीड़ में उच्चकों ने जमघट का फायदा उठा कर एक बुजुर्ग का पैसो से भरा थैला ले रफूचक्कर हो गया. पीड़ित उपेंद्र यादव ने सिसकते हुए बताया कि 53 हजार रुपया से भरा थैला ले कर बैंक पहुंचे की भीड़ में मौजूद उचक्कों ने भीड़ का फायदा थैला छीन लिया. जबतक कुछ समझ पाता वो भाग गये.
घटना के सम्बन्ध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि छानबीन जारी है. शनिवार को अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न बैंको में उमड़ी जबरदस्त भीड़ ने अन्य दिनों का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिस वजह से कई बैंको से महिलाओं के बेहोश होने की खबर सुबह से शाम तक आती रही. नोट बदलने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ सिमरी बख्तियारपुर स्टेट बैंक में देखा गया जहां
दिन भर में कई महिलायें बेहोश हो गयी. इसके अलावे स्टेशन चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में भी शनिवार को भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिस कारण यहां भी सुबह सवेरे से लेकर शाम तक में आधा दर्जन महिलाएं बेहोश हो गयी. वही रविवार को भी अनुमंडल के विभिन्न बैंको में अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement