सीट प्लानिंग नहीं रहने पर छात्राओं ने किया हंगामा
Advertisement
सीट खोजते रहे छात्र और शुरू हो गयी परीक्षा
सीट प्लानिंग नहीं रहने पर छात्राओं ने किया हंगामा सीट खोजते रहे परीक्षार्थी और शुरू कर हो गयी परीक्षा हाल इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का, एक घंटा 40 मिनट विलंब से शुरू हुई परीक्षा सहरसा : जिले के एक मात्र केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो पालियों में आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की दूसरे पाली में अव्यवस्था […]
सीट खोजते रहे परीक्षार्थी और शुरू कर हो गयी परीक्षा
हाल इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का, एक घंटा 40 मिनट विलंब से शुरू हुई परीक्षा
सहरसा : जिले के एक मात्र केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो पालियों में आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की दूसरे पाली में अव्यवस्था को लेकर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. परीक्षार्थियों के बबाल काटे जाने के बाद परीक्षा निर्धारित समय दो बजे की जगह तीन बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई. हंगामा कर रही छात्राओं ने बताया कि सीट प्लानिंग नहीं किये जाने से घंटों सीट को खोजने में समय व्यर्थ हुआ.
केंद्र पर मौजूद वीक्षक व अन्य कर्मी कभी उपर छत पर भेजते तो कभी नीचे सीट खोजने को कह निकल जाते. छात्राओं ने बताया कि दर्जनों छात्राएं अपनी सीट खोजने में लगी थी. जबकि कुछ परीक्षार्थियों को कॉपी व प्रश्नपत्र तक दे दिये गये थे. ऐसे में परीक्षा दे पाना संभव नहीं लग रहा था. छात्राओं ने कहा कि समय दौड़ने में ही व्यर्थ हो रहा था. केंद्र के अंदर से तेज आवाज के बाहर आने पर वहां मौजूद अभिभावक भी परीक्षा हॉल में प्रवेश कर हंगामा करने लगे. वीक्षक व अन्य कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद हंगामा शांत कराया जा सका.
सुरक्षा की नहीं थी कोई व्यवस्था:1263 छात्र-छात्राओं के इस परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा का प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी था. गिनती के कुछ पुलिस बलों के सहारे परीक्षा केंद्र की छोड़ दिया गया था. जो न तो अंदर की स्थिति संभाल पा रहे थे और न ही बाहर की स्थिति नियंत्रण कर पा रहे थे. शुरू से अंत तक परीक्षा भवन की खिड़कियों पर अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा.
वे चिट-पुरजे पहुंचाते और उत्तर लिखाते रहे.
सीट प्लानिंग हटाने का परीक्षार्थियों पर लगाया आरोप: इस बाबत पूछे जाने पर केंद्राधीक्षक प्रो शंभु यादव ने बताया कि सीट प्लानिंग की गयी थी. जिसे परीक्षा हॉल में पहले पहुंचे परीक्षार्थियों ने मिटा दिया. जिससे परीक्षार्थियों को कठिनाई हुई. उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ आये अभिभावकों के कारण भी अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हुआ.
जिसे सुलभ कर देर से परीक्षा शुरू की गयी. वहीं गश्तीदल दंडाधिकारी सह डीपीओ दिनेशचंद्र देव ने बताया कि परीक्षार्थियों के साथ आये अभिभावकों ने अव्यवस्था कायम की. जिसे समय रहते समाप्त कर परीक्षा प्रारंभ किया गया. परीक्षा कदाचार मुक्त ली जा रही है. कहीं किसी तरह की अव्यवस्था नहीं है. थोड़े समय के लिए अव्यवस्था कायम हो गयी थी. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement