शिक्षक पर लगाया गोलीबारी का आरोप
Advertisement
बोहरबा में गोलीबारी, एक जख्मी
शिक्षक पर लगाया गोलीबारी का आरोप बनमा इटहरी : सहुरिया पंचायत के बोहरबा गांव में बुधवार को हुई गोलीबारी में बाइक सवार चंद्रभूषण यादव जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, चंद्रभूषण मोटरसाइकिल से गुणानंद यादव को उसके घर छोड़ने जा रहे थे. उन्हें लाठी, डंडा एवं गोली मारकर घायल कर दिया. आनन फानन में उन्हें […]
बनमा इटहरी : सहुरिया पंचायत के बोहरबा गांव में बुधवार को हुई गोलीबारी में बाइक सवार चंद्रभूषण यादव जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, चंद्रभूषण मोटरसाइकिल से गुणानंद यादव को उसके घर छोड़ने जा रहे थे. उन्हें लाठी, डंडा एवं गोली मारकर घायल कर दिया. आनन फानन में उन्हें सोनवर्षा पीएचसी ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. जख्मी ने गांव के ही शिक्षक अजय कुमार एवं श्रीकांत कुमार पर गोलीबारी का आरोप लगाया है.
इसके अलावा संजय यादव, निजय यादव, विजय यादव, विभीषण यादव, जयकांत यादव को भी अभियुक्त बनाया गया है. सूचना मिलते ही बनमा ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची. मामले की छानबीन कर खोखा बरामद किया. इस बाबत ओपीध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि आवेदन मिला है मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement