उदासीनता. अिधकारी नहीं दे रहे सड़क की मरम्मत पर ध्यान
Advertisement
दुर्घटनाओं की आशंका
उदासीनता. अिधकारी नहीं दे रहे सड़क की मरम्मत पर ध्यान लतौना मिशन होते लतौना दक्षिण पंचायत के कुशहा गांव तक जाने वाली सड़क खराब हो गयी. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र को एक बड़ी आबादी से जोड़ने वाली मिशन सड़क की स्थिति खराब है. विभागीय […]
लतौना मिशन होते लतौना दक्षिण पंचायत के कुशहा गांव तक जाने वाली सड़क खराब हो गयी. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र को एक बड़ी आबादी से जोड़ने वाली मिशन सड़क की स्थिति खराब है. विभागीय उदासीनता के कारण उक्त सड़क पर चलना लोगों के लिए मजबूरी बनी है. बाजार क्षेत्र के वंशी चौक के समीप से लतौना मिशन होते लतौना दक्षिण पंचायत के कुशहा गांव तक जाने वाली इस सड़क मार्ग में लतौना मिशन, गद्दी टोला, यादव टोला, हरिजन टोला, नोनियां टोला समेत लतौना दक्षिण पंचायत के कुशहा गांव की आबादी समेत मधेपुरा जिला के सीमावर्ती गांव बघला, कबियाही आदि गांवों के लोग उक्त सड़क मार्ग से बाजार क्षेत्र तक आवागमन करते हैं.
सड़क की मरम्मत कराये जाने से बाजार क्षेत्र से मधेपुरा, सहरसा, सिंहेश्वर जाने वाले लोगों को भी समय की बचत के साथ-साथ दूरी में भी कमी आयेगी. साथ ही उक्त सड़क मार्ग कुशहा गांव के समीप बघला-श्यामनगर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जुड़ जायेगा और सड़क निर्माण होने के बाद सहरसा, मधेपुरा, सिंहेश्वर जाने वाले लोग वाहन से भाया पिपरा, भाया बघला न जाकर बाजार क्षेत्र से सीधे उक्त सड़क मार्ग से कुशहा गांव के समीप संपर्क पथ बघला-श्यामनगर पथ से अपने गंतव्य तक पहुंच पायेंगे.
कहते हैं लोग
ग्राम पंचायत लतौना उत्तर के मुखिया विजेंद्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि मिशन सड़क मार्ग एक बड़े आबादी के लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र जरिया है. जर्जर सड़क पर चलना लोगों की मजबूरी बनी है. सड़क मार्ग बनने की दिशा में प्रयासरत हूं, जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा. लतौना उत्तर पंचायत के सरपंच दीप नारायण यादव ने कहा कि बिहार में विकास की नित नये गाथाएं लिखी जा रही है,
लेकिन लतौना उत्तर पंचायत की मुख्य सड़क मार्ग मिशन सड़क आज भी जर्जर हालत में है. इससे आवागमन करना लोगों की मजबूरी बनी है. लतौना उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार यादव ने कहा कि उक्त सड़क मार्ग बनना नितांत आवश्यक है. सड़क मार्ग के जीर्ण-शीर्ण रहने के कारण राहगीरों समेत निवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लतौना निवासी रामदेव चौहान ने कहा कि हमलोगों की आंखे लालायित है कि कब सड़क मार्ग बनेगा. जिस सड़क मार्ग से हमलोग अपने घर तक आने-जाने में सुविधा मिल पायेगा.
वहीं लतौना मिशन निवासी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिलारियन सिंह ने कहा कि मेरी उम्र 75 वर्ष के करीब है. मेरी आशा है कि मृत्यु से पहले सड़क का निर्माण हो. जिसपर आवागमन कर सकूं. वहीं लतौना मिशन के निवासी राजू पीटर ने कहा जब से होश संभाला हूं, इसी जर्जर सड़क पर चलना मजबूरी बनी है. वहीं लतौना गद्दी टोला निवासी सम्मी अख्तर ने कहा कि जर्जर सड़क से आवागमन करना एक बड़ी परेशान है. आशा में हूं कि कब सड़क का निर्माण होगा और आवागमन सुलभ होगा.
उक्त सड़क मार्ग निर्माण के लिए विभागीय कार्यादेश प्राप्त हो चुका है. छठ पर्व के बाद अविलंब सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. विश्व बैंक योजना से उक्त सड़क का निर्माण होगा.
रामजनम सिंह यादव, कनीय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग त्रिवेणीगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement