रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम स्थित मंदिर से स्फटिक के शिवलिंग की हुई थी चोरी
Advertisement
48 घंटे बाद भी शिवलिंग की नहीं हुई बरामदगी
रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम स्थित मंदिर से स्फटिक के शिवलिंग की हुई थी चोरी बरामद नहीं होने से श्रद्धालुओं का बढ़ता जा रहा है आक्रोश सहरसा : आस्था का प्रतीक रक्तकाली चौसठ योगिनी मंदिर परिसर के शिवालय से स्फटिक के शिवलिंग के चोरी होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस […]
बरामद नहीं होने से श्रद्धालुओं का बढ़ता जा रहा है आक्रोश
सहरसा : आस्था का प्रतीक रक्तकाली चौसठ योगिनी मंदिर परिसर के शिवालय से स्फटिक के शिवलिंग के चोरी होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस न तो चोर तक पहुंच सकी है और न ही शिवलिंग को बरामद कर पायी है. दो दिनों में बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने से श्रद्धालुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग कहने लगे हैं कि रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम श्रद्धा व विश्वास का केंद्र है. लिहाजा यथाशीघ्र चोरी गये उस शिवलिंग की बरामदगी करनी चाहिए.
लोगों ने पुलिस अधिकारी व व्यवस्थापक से मामले का शीघ्र उद्भेन करने की मांग की है. मालूम हो कि चोरों ने मंगलवार की देर शाम मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर में आरती के समय परिसर स्थित शिवमंदिर से स्फटिक की कीमती शिवलिंग चोरी कर ली थी. प्रतिदिन की तरह उस शाम भी मंदिर में आरती हो रही थी. मंदिर के पुजारी शशिनाथ झा जब आरती लेकर शिव मंदिर गये तो देखा कि शिवलिंग गायब है. जबकि आरती से पहले शिवलिंग मौजूद था. इसके बाद मंदिर से जुड़े सदस्यों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
सीसीटीवी क्यों है खराब?
जिस समय मंदिर से शिवलिंग की चोरी हुई उस समय अन्य दिनों की तरह दर्जनों लोग आरती में शामिल थे. आरती के भजन, घंटा व शंख की ध्वनि का फायदा उठा चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली. रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर के स्थापना के बाद वर्ष 2001 में बनारस से स्फटिक का शिवलिंग लाकर इसकी स्थापना की गयी थी.
सवाल यह उठता है कि जिले के सर्वाधिक महत्वपूर्ण व सबसे अधिक चढ़ावा पाने वाले इस मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा इतने दिनों से खराब क्यों हैं. मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने इसकी सुधि क्यों नहीं ली. थानाध्यक्ष भाई भरत कहते हैं कि पुलिस शिवलिंग की बरामदगी का प्रयास कर रही है. वहीं व्यवस्थापक हीरा प्रभाकर ने भी बताया कि दो दिन बीत जाने के बाद भी शिवलिंग की बरामदगी नहीं हो पाना पुलिस की विफलता है. उन्होंने भी थानाध्यक्ष से यथाशीघ्र शिवलिंग बरामदगी की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement