सहरसा के दो दिवसीय दौरे की समाप्ति पर बोले उप मुख्यमंत्री
Advertisement
केंद्र नहीं, सिर्फ गडकरी का मिल रहा सहयोग : तेजस्वी
सहरसा के दो दिवसीय दौरे की समाप्ति पर बोले उप मुख्यमंत्री सहरसा : केंद्र और राज्य में बेहतर तालमेल हो, तो विकास की रफ्तार में काफी तेजी आयेगी. हमारी कोशिश रहती है कि विकास के मामले में राजनीति नहीं की जाये. बिहार में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात […]
सहरसा : केंद्र और राज्य में बेहतर तालमेल हो, तो विकास की रफ्तार में काफी तेजी आयेगी. हमारी कोशिश रहती है कि विकास के मामले में राजनीति नहीं की जाये.
बिहार में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात हुई है. उनके द्वारा हमारी सभी योजनाओं पर सहमति जताते हुए सकारात्मक पहल की गयी है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि सभी योजनाओं पर पहल की जा रही है. सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.
नकारात्मक राजनीति करते हैं सुमाे : दो दिवसीय दौरे की समाप्ति से पूर्व उन्होंने कहा कि विकास के लिए राज्य और केंद्र के बीच आपसी समन्वय का होना बेहद जरूरी है. इस मामले में मुझे अभी तक नितिन गडकरी का काफी सहयोग मिला है. लेकिन ये बातें सुशील मोदी को नागवार गुजर रही है. केंद्र और राज्य के अच्छे संबंध हो,
वह यह नहीं चाहते. ऐसे में उनकी दुकान कैसे चलेगी. दरअसल मोदी नकारात्मक राजनीति करते हैं. जबकि चुनाव एक तरफ होना चाहिए व विकास एक तरफ. इस मामले में बिना राजनीति के केंद्र व राज्य के बीच अच्छे संबंध होने चाहिए. हालांकि एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक सिर्फ केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी से सहयोग मिला है.
केंद्र नहीं, सिर्फ…
केंद्र के अन्य विभागों से नहीं. गडकरी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से सड़क से संबंधित कई मामलों में हमारी योजनाओं व प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी.
47 आरओबी को मिली स्वीकृति
आरओबी के निर्माण के प्रस्ताव में हमारी बातों को रखा गया. इसमें 50 प्रतिशत राशि केंद्र व 50 प्रतिशत राशि रेलवे देगी. स्टेट हाइवे पर बनने वाले आरओबी में भी अब केंद्र 50 प्रतिशत राशि देगा. उन्होंने कहा कि पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के वक्त 27 आरओबी का प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन भेजने के बाद कुछ नहीं किया गया. मैंने उन पुराने प्रस्तावों का रिव्यू कर और 26 नये आरओबी कुल 53 आरओबी का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.
इसमें 47 को स्वीकृति मिल चुकी है और 6 रिजेक्ट कर दिये गये हैं. इनमें छपरा में 4 और वैशाली के 2 आरओबी शामिल हैं. सहरसा के आरओबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह देखना पड़ेगा कि सहरसा का आरओबी उसमें शामिल हैं या नहीं. जमीन अधिग्रहण में मुआवजे की राशि के संबंध में उन्होंने कहा कि पहले एनएचएआइ द्वारा काफी कम राशि दी जाती थी. राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाली राशि से लगभग चार गुणा कम.
इस संबंध में भी गडकरी जी से बात हो गयी है और उन्होंने जमीन की उचित राशि देने का आश्वासन दिया है.
इस मौके पर भागलपुर के सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर, खेल व कला मंत्री शिवचंद्र राम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दूल गफूर, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, विधायक अरूण कुमार यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब सहित अन्य मौजूद थे.
बिहार में एनएच की स्थिति बेहद खराब
प्रेसवार्ता को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में एनएच की स्थिति बेहद खराब है. सभी सड़कें खस्ताहाल हैं. पहले मात्र 200 किलोमीटर का हिस्सा बिहार के अधीन था, जिसे हमारे प्रस्ताव के बाद गडकरी जी ने बढ़ा कर 500 किलोमीटर कर दिया. लेकिन इस मद में फंड नहीं दिया जा रहा है. उसके बगैर सड़कों के मेंटेनेंस में गड़बड़ी हो रही है.
सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा है. अब मेंटेनेंस करना इसका विकल्प नहीं, बल्कि स्थायी समाधान किये जाने की जरूरत है. अपने दो दिवसीय दौरे की समाप्ति पर उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय समीक्षा में तीनों जिले के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी है और कड़े दिशानिर्देश दिये हैं. यहां आने का उद्देश्य लोगों से काम का विकास का फीडबैक लेना और स्थितियों का नजदीक से अवलोकन करना था. यहां के लोगों खासकर युवाओं ने जो मेरे आगमन पर जोश दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement