सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़ड़िया पंचायत स्थित मैना गांव में मंगलवार रात अज्ञात अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी के घर पर गोलीबारी की. इस बाबत थाना में मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार की रात लगभग 12 बजे हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी गजेंद्र यादव के घर पर कई चक्र गोली चलायी. घटना के वक्त घर में सिर्फ गल्ला व्यावसायी का पुत्र था. बाकी परिवार के सदस्य बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के मणिया गांव में थे. गोली चलने
की आवाज सुनने पर ग्रामीणों के जुट जाने से अज्ञात अपराधी भाग निकले. सूचना दिये जाने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. आवश्यक पूछताछ की. इस बाबत पीड़ित गल्ला व्यवसायी गजेंद्र यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस गोली चलानेवाले अज्ञात अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज करने की जगह व्यक्ति विशेष के नाम से प्राथमिकी दर्ज कराने को कहती है. लेकिन जब मैंने गोली चलाने वाले को देखा ही नहीं, तो किसके नाम से प्राथमिकी दर्ज करवा दूं.
मालूम हो कि पांच छह दिन पूर्व भी पीड़ित व्यवसायी के घर, अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर रखे लॉकर को तोड़ हजारों रुपये चुरा लिये थे. उस दिन भी परिवार के सभी सदस्य मैना गांव से बाहर थे. उस दिन भी स्थानीय पुलिस ने अज्ञात की जगह चोर का नाम देने को कहा था. इसी वजह से चोरी वाले मामले में भी स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी थी. इस बाबत सोनवर्षा के प्रभारी थानाध्यक्ष अरूण सिन्हा ने बताया कि राह चलते किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा गोली चला दी गयी थी. आवश्यक छानबीन की जा रही है.