18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

अपराध. पंचायत चुनाव के बाद पटुआहा में मारपीट व वर्चस्व की ड़ाई में हुई वृिद्ध पटुआह गांव दो पक्षों में बंट गया है. प्रबुद्ध लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दोनों पक्षों के समर्थक कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं है. सहरसा : पंचायत चुनाव के बाद से पटुआहा पंचायत में विकास की बात […]

अपराध. पंचायत चुनाव के बाद पटुआहा में मारपीट व वर्चस्व की ड़ाई में हुई वृिद्ध

पटुआह गांव दो पक्षों में बंट गया है. प्रबुद्ध लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दोनों पक्षों के समर्थक कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं है.
सहरसा : पंचायत चुनाव के बाद से पटुआहा पंचायत में विकास की बात कम गोली, मारपीट व वर्चस्व की बात ज्यादा हुई है. यह हम नहीं सदर थाना व एससीएसटी थाना में दर्ज दर्जनों मामले इसके गवाह है. चुनाव के बाद अक्सर लोग विकास की चिंता करते है,
लेकिन सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एएच 107 से सटे पटुआहा पंचायत में पंचायत चुनाव 2016 के कुछ दिन पूर्व से जारी आपसी वर्चस्व की लड़ाई में विकास पीछे छूट गया है. विकास हुई है तो सिर्फ व सिर्फ एक दूसरे के प्रति प्रतिशोध की, एक दूसरे को देख लेने की और मरने व मारने की. गांव दो पक्षों में बंट चुका है. बुद्विजीवि लोग चाहकर भी कुछ नही कर पा रहे है. दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच इतनी गहरा प्रतिशोध की भावना है कि कोई कुछ सुनने के लिये तैयार नही है.
दोनों पक्ष आपस में घटना को अंजाम देकर पुलिस में मामला दर्ज करवा रही है. गांव की स्थिति चिंताजनक है. कब, कौन सी घटना घटित हो जाय कहना मुश्किल है. बुजुर्गों ने दबी जुबान से कहा कि चुनाव को लेकर एक दूसरे के प्रति वैमन्स्यता की भावना नही देखी है.
पुलिस ने की छापेमारी
पटुआहा में जारी गतिरोध पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने अपराधी रोशन यादव व विद्यानंद शर्मा सहित अन्य आरोपियों के घरों में छापेमारी की. हालांकि पुलिस किसी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पायी. पुलिस मामले के अय आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयासरत है. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि आरोपियों की खोज में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पैंथर जवान ने यमाहा सीबीजेड बाइक से जा रहे दो युवको को रूकने का इशारा किया तो दोनो पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. जिसे किसी तरह पकड़ कर जांच की गयी तो उसके पास से एक कारबाइन के साथ 35 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दोनो युवक रवि तिवारी व सनी मिश्रा को पकड़कर थाना लाया गया.
दर्जनों मामले हैं दर्ज
पंचायत चुनाव से पूर्व से दोनो पक्षों के बीच जारी गतिरोध के कारण सदर थाना में दर्जनों मामले दर्ज किये गये है. जानकारी के अनुसार बीते नौ मई को बालेश्वर शर्मा ने कांड संख्या 393 दर्ज कराते मुखिया मुकेश झा, वरूण झा, मंगल झा, वासुकी पांडेय, मुन्ना तिवारी, सन्नी पांडेय को नामजद किया. 30 मई को वासुकी पांडेय ने कांड संख्या 458 दर्ज कराते संजना तांती, साजन शर्मा, विद्यानंद शर्मा, रौशन यादव, भूपेंद्र यादव को नामजद किया. 26 जून को अखिलेश्वर शुक्ला ने कांड संख्या 547 दर्ज कराते विद्यानंद शर्मा व रौशन यादव को आरोपी बनाया. उसी दिन दूसरे पक्ष के परमेश्वरी शर्मा ने कांड संख्या 548 दर्ज कराते मुकेश झा,
वासुकी पांडेय, शंभू, रामाकांत, अमरेश पांडेय, सुधीर शुक्ला, सुरेश तिवारी, चिक्कू तिवारी, सोनी पांडेय, पुरूषोतम तिवारी, श्री पांडे को आरोपी बनाया. 25 अक्टूबर को भूपेंद्र यादव ने कांड संख्या 822 दर्ज कराते मुकेश झा, वासुकी पांडेय, अविनाश पांडेय, सन्नी तिवारी, सुरज झा, विमल झा, वरूण झा, पप्पू शुक्ला सहित अज्ञात पर मामला दर्ज कराया. उसी दिन प्रभाष तिवारी ने कांड संख्या 823 दर्ज कराते विद्यानंद शर्मा, रौशन यादव, साजन शर्मा, बिट्ट शर्मा, दिनेश शर्मा, सोनू शर्मा, दिलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, संजना तांती, परमेश्वरी शर्मा, राधे शर्मा, भूपन शर्मा, धीरेंद्र यादव, सिंहेश्वर शर्मा को आरोपी बनाया. 26 अक्टूबर को पप्पू शुक्ला ने विद्यानंद शर्मा, रौशन यादव, भूपेंद्र यादव पर मामला दर्ज कराया. इसके अलावे एससीएसटी थाना में भी मामला दर्ज कराया है.
छापेमारी करती पुलिस.
बाइक क्षतिग्रस्त करने का आरोप
दूसरे पक्ष के लोगों पर सुभाष ने बाइक क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस को सदर अस्पताल में दिये बयान में पीड़ित ने कहा कि वह संजना तांती के साथ भेड़धरी चौक से घर जा रहा था कि राजकुमार झा, रामू झा आिद ने घेर कर मारपीट करने लगा. इनलोगों ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया . साथ ही दो हजार व सोने का चेन छीन लिया.
वासुकि पांडेय गिरफ्तार
मंगलवार को पटुआहा में हुई गोलीबारी में जख्मी वासुकी पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि उसपर पूर्व से सदर थाना में मामला दर्ज है. इलाज के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संजना तांती सहित समर्थकों पर प्राथमिकी
बिना अनुमति के एनएच 107 जाम करने को लेकर मुखिया प्रत्याशी संजना तांती सहित समर्थकों पर कहरा बीडीओं डॉ सुदर्शन कुमार के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमति नही देने के बाद भी इनलोगो के द्वारा सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया गया. उसके व मुख्यालय डीएसपी के द्वारा बारबार समझाने के बाद भी जाम नही हटाया गया. बाद में एसडीओं के आने के पश्चात हुई वार्ता के बाद जाम हटाया गया. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित किया गया. जिससे आम जनता को काफी परेशानी हुई.
रास्ते में रोक कर की गाली-गलौज
भेड़धरी निवासी सुदेश शुक्ला ने सदर थाना में आवेदन देकर रास्ता में रोककर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि वह अपने मामा के घर से आ रहा था कि रास्ते में दिनेश शर्मा, दुखन शर्मा, परमेश्वरी शर्मा, अरूण शर्मा, टिटन शर्मा, उपेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, संजना तांती, दिलीप शर्मा, सहित अन्य जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते कहा कि तुम इस रास्ते से नही जा सकते हो. यदि चलोगे तो हमलोगो के मर्जी से चलना होगा तुमलोग अल्पसंख्यक हो और मारपीट करने लगा. इनलोगो ने धमकी देते कहा कि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार देंगे.
वार्ड पार्षद सहित मुखिया प्रत्याशी पर प्राथमिकी
पटुआहा में विधि व्यवस्था के लिये तैनात सदर थाना के सअनि विजय ठाकुर के साथ मारपीट करने के आरोप में जमादार के बयान पर सदर थाना में नप के वार्ड पार्षद साजन शर्मा, मुखिया प्रत्याशी संजना तांती सहित 16 नामजद व अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. दिये आवेदन में पीड़ित जमादार ने कहा कि मंगलवार को वह मध्य विधालय पटुआहा में अपने ड्युटी पर तैनात था उसी दौरान दोनो पक्षों में झड़प हुई. दोनो पक्षों को अलग कर दिया गया. स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भी भागने लगे.
तीन बच्ची ने आकर कहा कि हमलोगो को वह टोला पार करा दीजिये नही तो वह लोग मारेगा. इस बात पर वह और उसके साथ तैनात बल भी साथ चलने लगे. रास्ते में संजना तांती बोली कि इस सबको जान से मार दो. जबतक वह लोग कुछ समझ पाते परमेश्वरी शर्मा, विद्यानंद शर्मा, दिनेश शर्मा, उपेंद्र शर्मा, सुजीत शर्मा, शीला देवी, राजेंद्र शर्मा, विद्यानंद शर्मा की पत्नी, दिनेश शर्मा की पत्नी, उसकी बहन, बहनोई, गंगेश शर्मा, साजन शर्मा, रेणु देवी, सोनी देवी सहित अज्ञात हमलोगो को घेरकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. कुछ लोगो ने आकर जान बचायी. संजना तांती व साजन शर्मा ने कहा कि जबतक यहां से पुलिस कैम्प नही हटेगा, पुलिस को रोज मारेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें