Advertisement
रोशन का सहयोगी मुकेश गिरफ्तार
स्कूल संचालक व व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले रोशन के सहयोगी मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. सदर थाना पुलिस ने बताया कि मुकेश को संरक्षण देने वाले कई सफेदपोश पुलिस की रडार पर हैं. सहरसा : डीपीएस डाइरेक्टर जफर पयामी से तीन फरवरी को फोन पर रंगदारी मांगने व नहीं […]
स्कूल संचालक व व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले रोशन के सहयोगी मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. सदर थाना पुलिस ने बताया कि मुकेश को संरक्षण देने वाले कई सफेदपोश पुलिस की रडार पर हैं.
सहरसा : डीपीएस डाइरेक्टर जफर पयामी से तीन फरवरी को फोन पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाला रोशन यादव के सहयोगी भेड़धरी निवासी मुकेश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश, रौशन का निकटतम सहयोगी है. अपराध में भी सहयोग करता था. पुलिस ने डीपीएस डाइरेक्टर से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
हालांकि पुलिस को सिम बरामद करने में सफलता नहीं मिली है. मालूम हो कि बीते तीन फरवरी को डीपीएस डाइरेक्टर से मोबाइल पर एक लाख रंगदारी मांगने के बाद गुरुद्वारा के सचिव सह चप्पल के थौक व्यवसायी सरदार स्वर्ण सिंह से दस लाख की रंगदारी की मांग रौशन यादव ने की थी. लगातार शहर के स्कूल संचालक व व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने की बात फैलते ही शहर में सनसनी फैल गयी थी. खास से लेकर आम वर्ग में भय का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार जिले के कई थाना में रौशन यादव का नाम दर्ज है. लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. हत्या, लूट सहित कई मामलों में संलिप्त होकर अपराध करते गया. सदर थाना में भी कई हत्या, लूट, गोलीबारी, छिनतई का मामला दर्ज है. वहीं मुकेश पर भी इसके अलावे मामला दर्ज है.
सिम नहीं हुआ बरामद: पुलिस ने रौशन यादव के सहयोगी मुकेश के साथ रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया. इससे पहली बार सितंबर के आखिरी सप्ताह में डीपीएस डाइरेक्टर से रंगदारी मांगी गयी थी. लेकिन रंगदारी मांगने में जिस सिम का उपयोग किया गया था, उसे बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी मांगने के बाद कुछ दिन तक इस मोबाइल का प्रयोग हुआ.
उसके बाद फिर से मोबाइल बदल लिया गया. हालांकि पुलिस जल्द ही रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम की बरामदगी व अपराधी रौशन यादव को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के रडार पर कई सफेदपोश भी हैं.
जिसकी संलिप्तता के सबूत जमा किये जा रहे हैं. पूछताछ में भी मुकेश ने कई सफेदपोश का नाम पुलिस को बताया है, जिसके बल पर वह अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहता था. इसके अलावे भी पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. जिस जिस के नाम पर सिम खरीदा गया और अपराध को अंजाम दिया जा रहा है, पुलिस उससे भी सख्ती से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement