बोले डीएम. टैग स्कूलों की सूची बनायेंगे बीइओ
Advertisement
विद्यालयों में 17 से 27 तक बनेगा आधार कार्ड
बोले डीएम. टैग स्कूलों की सूची बनायेंगे बीइओ विकास भवन सभागार में हुई बैठक में डीएम ने बताया कि 17 से 27 अक्तूबर तक स्कूलों में आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगेंगे. सहरसा : आधार कार्ड बनाने को लेकर शनिवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई. […]
विकास भवन सभागार में हुई बैठक में डीएम ने बताया कि 17 से 27 अक्तूबर तक स्कूलों में आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगेंगे.
सहरसा : आधार कार्ड बनाने को लेकर शनिवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई. इसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, बीइओ, डीपीओ, पीओ, डीइओ मौजूद थे. डीएम ने 17 से 27 अक्तूबर तक स्कूलों में आधार कार्ड बनाने के लिए लगने वाले कैंप के संबंध में विस्तृत जानकारी देते इसे सौ फीसदी सफल व पूर्ण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने प्रधानाध्यापकों से विशेष रुचि लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बीइओ को केन्द्र के आस-पास के विद्यालयों की टेगिंग सूची वर्गवार व स्कूलवार बनाकर एजेंसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक की जवाबदेही होगी कि बच्चों का इनरॉलमेंट, नाम, पता, जन्मतिथि सही-सही अंकित करायेंगे. डीएम ने 40 बच्चों पर एक शिक्षक के अनुपात में स्कूल में मास्टर की पदस्थापन की सूची, वहां के संबंधित विद्यालय के
प्रधानाध्यापक से सूची लेने का निर्देश दिया. आधार कार्ड की डेली रिपोर्ट बीइओ व डीइओ को देनी है.
डीइओ इसे गोपनीय शाखा को उपलब्ध करायेंगें. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण स्मारक कॉजेजिएट उच्च विद्यालय, सर हरीबल्लभ इंस्टीच्यूट सोनवर्षा, उच्च विद्यालय बरगांव, एसडी उच्च विद्यालय गोलमा, प्रियव्रत उच्च विद्यालय पंचगछिया, बी उच्च विद्यालय रकिया, एमएसडी उच्च विद्यालय मेनहा, एसडी उच्च विद्यालय सिहौल, परियोजना कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, अपूर्वा उच्च विद्यालय बलवाहाट, डीडी उच्च विद्यालय सरडीहा, परियोजना कन्या उच्च विद्यालय नवहट्टा,
केडी उच्च विद्यालय धरहरा मुरादपुर, एसएस उच्च विद्यालय नवहट्टा, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, जीएस उच्च विद्यालय सौर बाजार, उच्च विद्यालय सौर बाजार, टी उच्च विद्यालय जम्हरा, उच्च विद्यालय धबौली, आऱडी उच्च विद्यालय भद्दी, एस उच्च विद्यालय सबैला, एमएऩ दास उच्च विद्यालय सलखुआ, प्राजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सलखुआ, गंगा उच्च विद्यालय मैना, आशो देवी प्यारे झा उच्च विद्यालय महिषी, उत्क्रमित विद्यालय ईटहरी, उत्क्रमित विद्यालय भगवानपुर को आधार कार्ड बनवाने सेंटर बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement