गांधी पथ में ताजिया रख जताया विरोध
Advertisement
जलजमाव व नप की उदासीनता के खिलाफ फूटा गुस्सा
गांधी पथ में ताजिया रख जताया विरोध सूचना मिलते ही पहुचे सदर एसडीओ व एसडीपीओ सहरसा : कई दिनों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे गांधी पथ व मीर टोला के लोगो का गुस्सा ताजिया मिलन के दौरान आख़िरकार मुर्हरम के नौवीं की रात बुधवार को फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने गांधी पथ में […]
सूचना मिलते ही पहुचे सदर एसडीओ व एसडीपीओ
सहरसा : कई दिनों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे गांधी पथ व मीर टोला के लोगो का गुस्सा ताजिया मिलन के दौरान आख़िरकार मुर्हरम के नौवीं की रात बुधवार को फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने गांधी पथ में बीच सड़क पर ताजिया रख प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों ने कहा कि दस दिन का नवरात्र बीत गया अब मुर्हरम भी आ गया, लेकिन नप प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि कई दिनों से नप के कार्यपालक पदाधिकारी को जलजमाव से निदान दिलाने की मांग की थी.
बुधवार की सुबह से लगातार उन्हें व उनके कर्मियों को पानी हटाने की व्यवस्था करने का आग्रह कर चुके हैं. हमेशा पदाधिकारी व कर्मी सफाई कर्मी को भेज देने की बात कहते रहे, लेकिन एक भी सफाई कर्मी या पंपसेट नहीं भेजा गया. देर शाम निकले तजिया जुलूस में शामिल लोग सड़क पर जलजमाव देख भड़क गये और बीच सड़क पर तजिया रख प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर मौजूद पुअनि नितेश कुमार सहित अन्य ने लोगो को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. लोग वरीय अधिकारी को बुलाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
प्रशासन के खिलाफ की जम कर नारेबाजी : लोगो का आक्रोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक तरफ लोग मुहर्रम पर्व मनाने के लिए एकजुट होकर तजिया के साथ घूम रहे थे कि अचानक सड़क पर पानी देख तजिया को बीच सड़क पर रख प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर बाद वरीय अधिकारियों के पहुंचने की सुचना मिलते ही लोगो का आक्रोश फूट पड़ा. लोगो ने अधिकारियों के सामने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. एसडीओ जहांगीर आलम व एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने लोगों के आक्रोश को देख समझा बुझाकर शांत कराया. लेकिन लोग जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग पर अड़ गये, इसके बाद जलनिकासी की तैयारी शुरू की गयी.
एसडीओ व एसडीपीओ ने लिया जायजा : लोगों के वरीय अधिकारी को बुलाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ जहांगीर आलम व सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास गांधी पथ पहुच लोगों को समझाया. एसडीओ ने लोगों की समस्या को सुन नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम को बुला कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके बाद मशीन लगा कर पानी निकालने की कवायद शुरू की गयी.
स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सह जाप नेता महबूब आलम उर्फ जिबू, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, भाजपा नेता लुकमान अली, मो इरशाद, पप्पू, आजाद, जावेद अनवर, चांद सहित अन्य ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि यही काम दिन में भी हो जाता तो लोगो को परेशानी नहीं होती. लोगों ने कहा कि नप प्रशासन सिर्फ लोगों से कर वसूलना जानती है, सुविधा देने से इनको कोई मतलब नही है.
दशहरा, मुर्हरम और अब दीपावली : लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि कुछ दिनों की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी. जिसके बाद प्रशासन ने इस मुहल्लें की पानी को पंपसेट से हटाने के नाम पर दुसरे मुहल्ले में भेज रही है. लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. यही रवैया रहा तो कुछ दिन में किसी भी मुहल्ले में पैदल चल पाना मुश्किल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement