एसडीओ व डीएसपी चंद्रशेखर सुरक्षा व्यवस्था पर रखेंगे पैनी नजर
Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
एसडीओ व डीएसपी चंद्रशेखर सुरक्षा व्यवस्था पर रखेंगे पैनी नजर छातापुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है. पर्व व त्योहार के आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त बल की तैनाती की गई […]
छातापुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है. पर्व व त्योहार के आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा धार्मिक आयोजनों को शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु कई स्तरों पर अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेवारी सौंपी गई है. खासकर विशेष सतर्कता वाले इलाकों में सतत निगरानी की आवश्यकता जताई गई है. वहीं मेला के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के स्थल पर शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है.
इस संदर्भ में बीडीओ छातापुर परवेज आलम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के तहत छातापुर थानान्तर्गत मुख्यालय बाजार स्थित पूजा स्थल पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृत्यूंजय राम को मजिस्ट्रेट के रूप में तथा उनके साथ अवर निरीक्षक देवनंदन दास की प्रतिनियुक्ति की गई है. नरहैया में मजिस्ट्रेट के रूप में मनरेगा के कनीय अभियंता रविकांत को पुअनि अरविंद प्रसाद सिंह को तैनात किया गया है. महद्दीपुर बाजार में सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को सअनि नेहाल खां के साथ जिम्मेदारी दी गयी है. मोहनपुर में मनरेगा के कनीय अभियंता दीपक कुमार यादव को सअनि संजय कुमार के साथ तैनात किया गया है.
वहीं भीमपुर थाना क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में मनरेगा पीओ हिमेश कुमार को भीमपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि ललितग्राम ओपी क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेंद्र पूर्वे को ओपी प्रभारी विमल कुमार मंडल को विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी दी गई है. इसके अलावा बीडीओ छातापुर के साथ छातापुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र को सभी इलाकों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
इसके अलावा त्रिवेणीगंज एसडीओ अरविंद कुमार एवं डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये रखेंगे.जारी निर्देश के अनुसार मुख्यालय बाजार स्थित दुर्गा पूजा स्थल, बलुआ थानान्तर्गत परसा व ललितग्राम ओपी क्षेत्र स्थित मधुबनी मदरसा के समीप धार्मिक आयोजन को विशेष सतर्कता वाले इलाके की श्रेणी में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement