उद्घाटन करते आयुक्त, डीएम व जनप्रतिनिधि.
Advertisement
श्री उग्रतारा महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन
उद्घाटन करते आयुक्त, डीएम व जनप्रतिनिधि. सहरसा : न दिवसीय श्रीउग्रतारा महोत्सव की रंगारंग शुरुआत रविवार को की गयी. मंत्री के नहीं आने के कारण तय समय से लगभग दो घंटे बाद कोसी आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आंचलिक संस्कृति को परिभाषित […]
सहरसा : न दिवसीय श्रीउग्रतारा महोत्सव की रंगारंग शुरुआत रविवार को की गयी. मंत्री के नहीं आने के कारण तय समय से लगभग दो घंटे बाद कोसी आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आंचलिक संस्कृति को परिभाषित करने का सबसे अच्छा माध्यम यह महोत्सव है. भारत की संस्कृति का बखान करते उन्होंने कहा कि विश्व को शांति व सद्भाव का संदेश देना भारत की यूएसपी है. हर युग में भारतीय संस्कृति खुद को पुनर्जीवित कर लेती है. यही कारण है कि आज भी ऋग्वेद के मंत्र उतने ही प्रासंगिक हैं. आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने कहा कि परंपरा से क्षेत्र की पहचान है. उन्होंने वेदपाठी बच्चों की ओर से किये गये ऋगवेद मंच की चर्चा करते कहा कि विश्व में अशांति फैली है.
इस प्रकार के शांति मंत्र भारत की परंपरा को आगे बढ़ाती है. उन्होंने देश के अन्य क्षेत्रों की संस्कृति की चर्चा करते महिषी के गौरवशाली व धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला. उद्घाटनकर्ता ने कहा कि इस प्रकार के समारोह से
विश्व को शांति…
संस्कृति की चमक बरकरार रहती है. जिला प्रशासन की ओर से बुके देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. इस मौके पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, डीडीसी दारोगा प्रसाद, एसपी अश्वनी कुमार, जिप अध्यक्ष अरहुल देवी, उपाध्यक्ष छत्री यादव, जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, पयर्टन विभाग के जीवन ज्योति सहित, न्यास के उपाध्यक्ष प्रमील मिश्रा, सचिव पियुष रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
मंच संचालन मुक्तेश्वर मुकेश ने किया. इसके पूर्व स्वरांजलि के कलाकारों ने स्वागत गीत व नृत्य से आगत अतिथियों का स्वागत किया. महोत्सव के मौके पर प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होने वाली पत्रिका धरोहर का विमोचन किया गया. मौजूद आगत अतिथियों ने महिषी की ऊर्जावान धरती के अतीत व वर्तमान पर प्रकाश डाला. उद्घाटन सत्र के बाद अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
किया गया पत्रिका धरोहर का विमोचन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement