मचा कोहराम. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Advertisement
अलग-अलग जगहों पर चार डूबे
मचा कोहराम. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा स्थानीय व बसनही थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में रविवार को एक बालक समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी. सोनवर्षाराज/सिमरी : सनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के टेहरा निवासी चंदन कुमार झा का पुत्र गोपाल नारायण (15) रविवार को अपने […]
स्थानीय व बसनही थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में रविवार को एक बालक समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी.
सोनवर्षाराज/सिमरी : सनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के टेहरा निवासी चंदन कुमार झा का पुत्र गोपाल नारायण (15) रविवार को अपने दोस्तों के साथ गांव में ही स्थित शिव मंदिर के पास वाले पोखर में नहाने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. दोस्तों के हल्ला करने पर जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर उसे पानी से निकाला.
तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दूसरी घटना सहसौल पंचायत के कुमरगंज में घटी. पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी मो निजाम उद्दीन मंसूरी उर्फ सुलेमान का पुत्र मो सद्दाम (32) नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के करीब पुलिया के पानी से भरे गड्ढे में डूब गया. वहीं तीसरी घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के विराटपुर पंचायत के भादा गांव में घटी.
भादा गांव निवासी चन्देश्वरी सादा (42) घास लेकर भादा गांव से पश्चिम स्थित नहर के कटिंग में लगे पानी को पार कर रहा था. लेकिन पानी के तेज बहाव में बहकर गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही बसनही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, स्थानीय थाना के अरुण कुमार, सीआइ बिजेन्द्र यादव, राजस्व कर्मचारी शालिन्दर यादव आदि घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कानूनी खानापूर्ति मे जुट गए.
संबंधित पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र नारायण सिंह ने गहरी संवेदना प्रकट की. सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत के हरेवा में रविवार को शौच के क्रम में बाढ़ के पानी में डूबने से मो ताहिर के पुत्र मो इम्तियाज (14) की मौत हो गयी. घटना उस समय हुआ जब इम्तियाज गांव के समीप पुल के पास शौच कर रहा था,
इसी दौरान अधिक पानी में फिसल जाने से डूब गया. हल्ला होने पर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सलखुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement