21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डटे रहे शिक्षक धरना . बारिश में भी आंदोलन

डीइओ कार्यालय का घेराव करते िशक्षक. प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने दूसरे दिन भी डीइओ कार्यालय का घेराव किया. सहरसा : प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीइओ कार्यालय का घेराव दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. संघ के अध्यक्ष गीता वर्मा के […]

डीइओ कार्यालय का घेराव करते िशक्षक.

प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने दूसरे दिन भी डीइओ कार्यालय का घेराव किया.
सहरसा : प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीइओ कार्यालय का घेराव दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. संघ के अध्यक्ष गीता वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि जब तक पदस्थापन आदेश निर्गत नहीं होगा. तब तक अभियान जारी रहेगा.
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने कहा कि जिले के अधिकांश मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन हैं और ये पदाधिकारीगण जितना ही नीतिगत है, के पदस्थापन में भी विलंब दर विलंब करते चले आ रहे हैं. जो दुखद है. उन्होंने शिक्षको को अपना मनोबल उंचा रखने और अपने कार्यक्रम को जारी रखने की अपील की.
वरीय उपाध्यक्ष शिवकुमार झा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि आज तक प्रोन्नति को लेकर चार से पांच माह का समय लगा. शिक्षा विभाग के अधिकारी समुद्र मंथन में लगे हैं. उन्होंने आक्रोश भरे लहजे में पूछा कि इन्हें इस मंथन के लिए कौन-सी उपाधि दी जाये. प्रधान सचिव नूनू्मणि सिंह ने भावी प्रधानाध्यापकों को विश्वास दिलाते कहा कि दुर्गा पूजा के पूर्व आप लोग विधिवत प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित होंगे. प्रवक्ता रेवती रमण सिंह ने संबोधित करते कहा कि अब इससे भी कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है.
जिसके बाद ही इन पदाधिकारियों की कुंभकर्णी नींद टूटेगी. आज भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके सदस्य सचिव, पदस्थापना समित सदस्य मुख्यालय के बाहर खिचड़ी पका रहे हैं. शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि पदस्थापन होने तक एकता के साथ घेराव जारी रहेगा. सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विक्रमादित्य खां ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है. भावी पीढ़ी के निर्माण का उत्तरदायित्व शिक्षकों पर हैं. लेकिन विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के कारण हमलोग अपमानित महसूस करते हैं. मौके पर जयप्रकाश नारायण सिंह, सुखदेव मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
कहते हैं डीइओ
इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी खालिक अहमद ने कहा कि संघ से बातचीत हो गयी है. सभी प्रक्रिया लगभग पूर्ण है. डीपीओ स्थापना के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण समस्या आ रही है. उनके मुख्यालय वापस आते ही पत्र निर्गत करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
पूर्व में भी हो चुका है शिक्षकों का अनशन
स्थापना तिथि में प्रोन्नति नियमावली मानव संसाधन विभाग की अधिसूचना के आलोक में नियमानुसार प्रोन्नति सुनिश्चित करने व प्रोन्नति की मांग को लेकर 24 जून से डीइओ कार्यालय के सामने प्रधान सचिव व उपाध्यक्ष पवन चौधरी आमरण अनशन पर बैठे थे. वहीं मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन को लेकर 29 जुलाई से सेवानिवृत व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक विक्रमादित्य खां आमरण अनशन किये थे. अधिकारियों ने अविलंब कार्रवाई का निर्देश देकर अनशन समाप्त करवाया था, बावजूद कई माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें