सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल थाना क्षेत्र के भटौनी पंचायत टेंगराहा निवासी विवाहिता के साथ उसके पति, सास, ससुर एवं देवर के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि मेरा विवाह इसी थाना क्षेत्र के कठडुमर निवासी भगलु शर्मा के पुत्र छुटु शर्मा उर्फ राबिन शर्मा के साथ हुआ. मेरे पिता ने साम्यर्थ भर दान दहेज भी दिया. शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा तंग तबाह किये जाने के बाद मेंरे पिता ने एक मोटर साइकिल खरीद कर दी. जिस के ऑनर बुक में मेरा नाम भी दर्ज है. रिश्ता कुछ दिन ठीक ठाक रहा. लेकिन गत छह माह से मेरे पति नशीला पदार्थ का सेवन करने लगे. मैं विरोध करती तो मेरे साथ बेरूखी से पेश आते और गाली गलौज व मारपीट करने लगे.
घर में सास, ससुर व देवर भी गलत बरताव करने लगे. सास, ससुर व अन्य संबधी के दवाब में आकर मेंरे पति ने मुझे मायके से पचास हजार रूपये लाने की मांग की. गत 16 सितंबर की संध्या मेरे ससुर, सास एवं अन्य संबंधियों ने मेंरे साथ बेरहमी से मारपीट की. मैं बेहोश हो गयी. होश आया तो अपने अपने आप को एक कोठरी में बंद पाया. उन लोगों ने तुगलकी फरमान जारी कर मेरे पति को कहा कि इसे मायके भेज दो. यह जब तक पचास हजार रुपये नहीं लायेगी. यहां रहने नहीं देंगे.