अभिभावकों में जागरूकता जगाने की कोशिश करते धूरण महतो व अन्य.
Advertisement
बचपन बचाओ के सदस्य लौटे बैरंग
अभिभावकों में जागरूकता जगाने की कोशिश करते धूरण महतो व अन्य. बच्चों को वापस नहीं बुलाना चाहते अभिभावक सोनवर्षाराज : अतलखा पंचायत के सरूआ मुशहरी गांव से डेढ़ वर्ष पूर्व दलालों द्वारा ले जाये गये गुमशुदा नौ बच्चों के माता पिता को प्राथमिकी दर्ज कराने व प्रेरित करने के लिए बचपन बचाओ के घुरन महतो […]
बच्चों को वापस नहीं बुलाना चाहते अभिभावक
सोनवर्षाराज : अतलखा पंचायत के सरूआ मुशहरी गांव से डेढ़ वर्ष पूर्व दलालों द्वारा ले जाये गये गुमशुदा नौ बच्चों के माता पिता को प्राथमिकी दर्ज कराने व प्रेरित करने के लिए बचपन बचाओ के घुरन महतो सरूआ मुशहरी पहुंचे. उनके अनुसार सरूआ मुशहरी निवासी शिवचंद्र सादा का 12 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार ,रामचन्द्र सादा का 14 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार, लालो सादा का 16 वर्षीय पुत्र सुमेश सादा, सत्तन सादा का 14 वर्षीय पुत्र पंकज सादा, बालो सादा का 12 वर्षीय पुत्र जयकृष्ण सादा, कारी सादा का 14 वर्षीय पुत्र बोकू सादा, मेधु सादा का 14 वर्षीय पुत्र नीतीश सादा व 15 वर्षीय दीपक सादा तथा लाल किशोर सादा का 12 वर्षीय पुत्र लखन सादा को पतरघट ओपी क्षेत्र के सुरमाहा किशनपुर गांव के किसी जयराम यादव द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व नौकरी के नाम पर पंजाब लेकर गया था.
उक्त एवज में बच्चों के पिता को कुछ रुपये भी दिये गये थे. लेकिन कुछ दिनों के बाद बच्चों के माता-पिता का संपर्क टूट गया और उन्हें यह भी पता नहीं चल रहा है कि उनके बच्चे किस जगह काम कर रहे हैं. लेकिन उनमें से बमबम कुमार की माता से जब उनलोगों ने बात करना शुरू किया तो उनका कहना था कि मेरा बच्चा गुम नहीं हुआ है. बच्चों के माता-पिता द्वारा असहयोग करने के वजह से बचपन वचाव के सभी लोग वापस लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement