सलखुआ (सहरसा) : सरस्वती पूजा कर वापस घर जाते समय तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ने फेनसाहा महादलित टोला निवासी 30 वर्षीय युवक संतोष चौधरी को कुचल दिया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
यह घटना सिमरी बख्तियारपुर-सलखुआ मुख्य सड़क पर अवस्थित फेनसाहा महादलित टोला की है. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. लेकिन चालक भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलने के दो घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि यह स्थान सलखुआ थाना से मात्र चार किमी की दूरी पर है. मृतक भाई में अकेला था.
इसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में मृतक की मां एवं पत्नी दहाड़ मारकर एक दूसरे से लिपट कर रो रही थी. इस बीच पत्नी बार-बार बेहोश हो जाया करती थी. इस दृश्य को देख कर उपस्थित ग्रामीणों की आंखों से आंसू छलक पड़ते थे. ग्रामीणों ने कहा कि घर के सामने मां शारदे की पूजा करना काल ही बन गया.