27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो व्यवसायी से अपराधियों ने फोन पर मांगी रंगदारी

सिमराही (सुपौल) : करीब एक सप्ताह पूर्व बाजार के एक आभूषण व्यवसायी से फोन पर मांगी गयी रंगदारी का मामला अभी पुलिस सुलझा भी नहीं सकी थी कि मंगलवार की संध्या सिमराही बाजार के एक रेडीमेड विक्रेता व दवा व्यवसायी से फोन पर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद […]

सिमराही (सुपौल) : करीब एक सप्ताह पूर्व बाजार के एक आभूषण व्यवसायी से फोन पर मांगी गयी रंगदारी का मामला अभी पुलिस सुलझा भी नहीं सकी थी कि मंगलवार की संध्या सिमराही बाजार के एक रेडीमेड विक्रेता व दवा व्यवसायी से फोन पर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद सिमराही बाजार के व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं राघोपुर पुलिस भी परेशान नजर आ रही है.

जानकारी अनुसार सिमराही निवासी रेडिमेड वस्त्रों के विक्रेता राज कुमार पोद्दार के मोबाइल पर मंगलवार की संध्या फोन कर अपराधी ने अपना नाम संतोष मेहता बताते हुए पांच लाख रुपये नकद रंगदारी के रूप में देने को कहा. वहीं दवा व्यवसायी बिंदी प्रसाद गुप्ता से भी इसी नाम के अपराधी द्वारा उसके विरुद्ध न्यायालय में चल रहे मुकदमे में होने वाली खर्च के लिए सहायता राशि की मांग की गयी. श्री गुप्ता द्वारा इनकार किये जाने पर अपशब्द बोलते हुए फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी. पीड़ित दोनों व्यवसायी ने
दो व्यवसायी से…
राघोपुर पुलिस को आवेदन दे कर सुरक्षा तथा मामले में उचित कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है.
रेडीमेड विक्रेता पोद्दार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मंगलवार की शाम उनके मोबाइल पर 8084950 873 नंबर से कॉल आया. फोन करनेवाले ने अपना नाम संतोष मेहता बताया और अपशब्द बोलते हुए कहा कि पांच लाख रुपये रंगदारी देना होगा. यदि राशि नहीं दिया तो ऊपर पहुंचा देंगे. वहीं सिमराही निवासी बिंदी गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व भी वर्ष 2015 में रंगदारी मांगी गयी थी. इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज है. मंगलवार को भी उक्त अपराधी द्वारा वही नाम बताते हुए कहा गया कि मुकदमा में बहुत खर्च हो रहा है. सहायता के लिए राशि दो अन्यथा महंगा पड़ेगा.
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
मामला दर्ज
दहशत में है रेडीमेड विक्रेता व दवा व्यवसायी का परिवार
अपराधी संतोष मेहता ने फोन पर मांगी रंगदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें