आज सात पंचायत के गांव हो जायेंगे जलमग्न
Advertisement
बराज से छोड़ा 2.90 लाख क्यूसेक पानी
आज सात पंचायत के गांव हो जायेंगे जलमग्न नवहट्टा : कोसी जलग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश व नदी में हो रही लगातार जलवृद्धि से पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के अंदर के सात पंचायत में पुन: बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर जायेगा. जिससे इन गांवों के लोगों को फिर एक बार बाढ़ […]
नवहट्टा : कोसी जलग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश व नदी में हो रही लगातार जलवृद्धि से पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के अंदर के सात पंचायत में पुन: बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर जायेगा. जिससे इन गांवों के लोगों को फिर एक बार बाढ़ से रुबरु होना होगा. कोसी बराज से मंगलवार सुबह दस बजे 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी रिकार्ड किया गया. कोसी के जल स्तर में हो रही लगातार जलवृद्धि को देखते हुए अंचलाधिकारी शफी अख्तर ने सीआइ अर्जुन पासवान, हल्का कर्मचारी नीरज कुमार व अमीन भगवान प्रसाद को तटबंध के अंदर के सात पंचायत में बाढ़ की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
फिर से बाढ़ का खतरा : पूर्वी व उगादी तटबंध के बीच नये सात पंचायत के हाटी एराजी, कटुआर कटियाही, बकुनिया, रामपुर, छतवन, केदली, असैय, बरहारा, डरहार, परताहा, देवका, नारायणपुर, सत्तौर, रसलपुर, विरजैन सहित 70 हजार से अधिक की आबादी पुनः रात आठ बजे के बाद बाढ़ की चपेट में आ जायेगी. मालूम हो कि पिछले माह नदी का इस वर्ष कोसी बराज से अधिकतम डिस्चार्ज 2.80 लाख क्यूसेक था.
तब तटबंध के अंदर के लोगों की स्तिथि बद से बदतर थी. अब जब नदी का जलस्तर तीन लाख के करीब पहुंच गया है तो तटबंध के अंदर के सात पंचायत के लोगों की समस्या और बढ़ जायेगी. नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए तटबंध के अंदर के सात पंचायत के लोगों ने उंचे स्थान की खोज शुरु कर दी है. बरहारा गांव के साधु शरण साह कहते हैं कि पिछले माह जब नदी का जलस्तर 2.80 लाख क्यूसेक था. तब गांव के सभी उंचे स्थान पर भी बाढ़ के पानी ने दस्तक दे दिया था. आज जलस्तर बढ़कर तीन लाख के करीब पहुंच गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement