21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरम प्रतियोगिता 18 से

सहरसा : सोमवार को सहरसा स्टेडियम में जिला कैरम संघ व कोसी स्पोर्ट्स एकेडमी की संयुक्त बैठक शिवशंकर विक्रांत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 18 से 21 सितंबर तक जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता को चार आयुवर्ग बालक-बालिका अंडर 12, 16 व अंडर 19 तथा उससे […]

सहरसा : सोमवार को सहरसा स्टेडियम में जिला कैरम संघ व कोसी स्पोर्ट्स एकेडमी की संयुक्त बैठक शिवशंकर विक्रांत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 18 से 21 सितंबर तक जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता को चार आयुवर्ग बालक-बालिका अंडर 12, 16 व अंडर 19 तथा उससे ऊपर के उम्र को प्रतियोगिता में शामिल करने के निर्णय पर सहमति जतायी गयी. आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए 17 सितंबर के 12 बजे दिन तक निबंधन कराने के बाद ही उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका दिया जायेगा.

कैरम संघ के जिला सचिव मिथिलेश कुमार व स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद जिले में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में आयोजन समिति के संयोजन के रूप में अमन कुमार सिंह, सह संयोजक दीपक कुमार को विशेष रूप से आयोजन को सफलता के लिए जवाबदेही दी गयी. मौके पर धर्मेंद्र नारायण सिंह नयन, प्रदीप कुमार, मो इमरान आलम, विप्लव रंजन, मो शैयद समी अहमद, अमित अमर, चंदन कुमार गुड्डू, विजय कुमार झा, कुंदन कुमार, शंकर पंडित, सिद्धार्थ सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें