वार्ड 27 में एक करोड़ की लागत से कई चौड़ी व लंबी सड़क बनी. इसके बावजूद कच्ची सड़कों की संख्या भी बहुत अधिक है. नाला में जल जमाव और जमा पानी में पनपती गंदगी रहने वालों को परेशान करती है. लोगों ने कहा कि नाला व सड़क से तो निजात मिल गयी है, लेकिन बिजली के लटकते तार बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. कब, कौन इसके आगोश में आ जाय, कहना मुश्किल है.
Advertisement
लटकते तार से कब मिलेगी मुक्ति
वार्ड 27 में एक करोड़ की लागत से कई चौड़ी व लंबी सड़क बनी. इसके बावजूद कच्ची सड़कों की संख्या भी बहुत अधिक है. नाला में जल जमाव और जमा पानी में पनपती गंदगी रहने वालों को परेशान करती है. लोगों ने कहा कि नाला व सड़क से तो निजात मिल गयी है, लेकिन बिजली […]
सहरसा : नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नंबर 27 अन्य वार्डो की तुलना में अलग है. वार्ड के पार्षद नप में उपसभापति भी हैं, लिहाजा चुनाव जीतने के बाद ही उन्होंने नप में पर्याप्त भ्रष्टाचार व अवैध नियुक्ति के खिलाफ जंग छेड़ी व खूब चर्चा में रही. कोर्ट में इस मामले को लेकर रिट भी दायर कर चुकी हैं.
जिसमें कई कर्मियों की नौकरी पर तलवार लटकी हुई है. इनके कार्यकाल में वार्ड में नप सहित अन्य मद से कई सड़कों व नाला का निर्माण हो चुका है. वार्ड में सभी जगहों पर कूड़ेदान व वैपर लाइट की पूरी व्यवस्था है. वहीं कुछ लोगों द्वारा अपने घर के सामने सड़क का अतिक्रमण किया जा रहा है. लोगों ने कहा कि कई सड़कों व नाला का निर्माण हुआ है. सबसे ज्यादा वर्षो से उपेक्षित अन्नपूर्णा मंदिर व इसके इर्द-गिर्द सड़क व नाला का निर्माण करा उन्होंने बेहतर काम किया है.
लोगों ने कहा कि निर्माण से पूर्व घर से निकलना कोई नहीं चाहता था. लेकिन निर्माण के बाद लोगों को कई तरह की बीमारी व बिन बरसात पानी से निजात मिली है. लोगों ने कहा कि पोल व जर्जर तार लोगों के घर पर लटक गया है. जिसकी शिकायत कई बार विभाग से की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय अंधेरे में होती है.
लोगों के घर पर व जमीन से कुछ दूरी पर लटका है बिजली का जर्जर तार .
राशन कार्ड से वंचित हैं वार्ड 27 के निवासी
बिजली का नया पोल व कवर्ड वायर लगाया जाय. अभी भी कई जगहों पर बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है.
विक्की कुमार, निवासी
मोहल्ले में कूड़ेदान की संख्या बढ़ायी जाय, ताकि लोगों को सफाई में मदद मिलेगी. साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. नाला की नियमित सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए.
मनोरमा देवी , निवासी
वार्ड में कई लोग राशन कार्ड से वंचित हैं. इसका समाधान नप कराये. खराब वैपर लाइट की मरम्मत नहीं हो रही है, रात के समय राहगीरों को काफी परेशानी होती है.
इन्दु देवी, निवासी
नगर परिषद के 40 वार्डो में इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने की योजना है. नप में योजनाओं को चयनित होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य में लगाया है. मैने जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने का प्रयास किया है. मुख्य सड़क से लेकर गली-गली में पक्की सड़कों का जाल बिछाने का प्रयास किया गया है.
अतिरिक्त कूड़ेदान व वैपर लाइट के लिए प्रयासरत हूं. बिजली विभाग के अधिकारियों से पोल व तार लगाने के लिये कहा गया है.
रंजना सिंह , वार्ड पार्षद सह उपसभापति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement