सहरसा : राजद के सदर विधायक अरुण कुमार के दो पुत्र सहित तीन पर आरण निवासी संजय शर्मा ने बिहरा थाना में मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 19 अगस्त को पन्ना कामेश की जमीन में चहारदीवारी के लिए जमीन खोद रहा था और कुछ मजदूर सफाई कर रहे थे. उसी समय विधायक पुत्र अमरेंद्र यादव उर्फ टुटु, गौतम यादव एवं मो अल्लाउद्दीन सहित तीन अज्ञात व्यक्ति जिसे देखकर पहचान सकते हैं,
आ गये. आते ही सभी लोग गाली-गलौज व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते बरबाद कर देने की धमकी देते कहा कि यदि इस गांव में रहना है तो मेरे हिसाब से रहना होगा. ईंट, कुदाल से मारपीट करते आरोपी छह कुदाल, पांच करनी, दो वसूली, दो छेनी-हथौड़ा, एक फीता, चार कुंडी, एक लेबल पाइप, एक आरी फ्रेम, साइकिल लेकर चले गये. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से विधायक व उसके साथी पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
ताकि भविष्य में मजदूरों की रक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर इनके डर से गांव छोड़ने के लिए विवश होना पड़ेगा. इनकी दबंगई के कारण गांव व इलाका आतंकित है. पीड़ित ने आरोप लगाते कहा कि इससे पूर्व भी इनलोगों के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.