सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी में छात्र संजीव कुमार के घर चोरी के आरोप में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर चोरी का आरोप लगा आवेदन दिया था. इसमें कहा कि 10 अगस्त को कमरा में ताला लगा कर कोचिंग गया था
. वापस आने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा था और दो मोबाइल, 12 सौ नकद, आधार कार्ड, कॉलेज कार्ड, पांच फोटो, एटीएम कार्ड की चोरी हो गयी. खोजबीन के दौरान पता चला कि कायस्थ टोला निवासी मिठु झा ने ही चोरी की घटना को अंजमा दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. आरोपी पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है.