25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप पदाधिकारी पर लगे आरोपों की जांच, दोनों पक्षों से हुई पूछताछ

सहरसा : डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल पांडे ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम मामले की जांच की. शनिवार को ओएसडी श्री पांडे ने फकीर टोला स्थित घटनास्थल पहुंच जांच की तथा दोनों पक्षों से घटना संबंधित अलग-अलग बयान लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त बयान को […]

सहरसा : डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल पांडे ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम मामले की जांच की. शनिवार को ओएसडी श्री पांडे ने फकीर टोला स्थित घटनास्थल पहुंच जांच की तथा दोनों पक्षों से घटना संबंधित अलग-अलग बयान लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त बयान को रिकार्ड किया गया है तथा इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार होने में कुछ समय लग सकता है. लगभग एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी श्री गुंजियाल को सौंप दी जायेगी. मालूम हो कि नगर परिषद पदाधिकारी दिनेश राम को जांच के क्रम में बीते गुरुवार को फकीर टोला में कुछ लोगों द्वारा घेरा गया था. इसमें कई तरह के बयान सामने आये थे. इसको लेकर नप पदाधिकारी श्री राम ने कुछ लोगों पर सदर थाना में मामला भी दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें