सदर अस्पताल. पहुंची कई थानों की पुलिस, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई
Advertisement
परिसर से हटाया गया अतिक्रमण
सदर अस्पताल. पहुंची कई थानों की पुलिस, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई सदर एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई कर सदर अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाया गया. अधिकारियों ने कहा कि यहां से हटाए गये 25 लोगों को तीन डिसमिल जमीन भी दी जायेगी. बाकी के लिए सर्वेक्षण किया जायेगा. सहरसा : न्यायालय के निर्देश के […]
सदर एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई कर सदर अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाया गया. अधिकारियों ने कहा कि यहां से हटाए गये 25 लोगों को तीन डिसमिल जमीन भी दी जायेगी. बाकी के लिए सर्वेक्षण किया जायेगा.
सहरसा : न्यायालय के निर्देश के बाद रविवार को सदर अस्पताल में वर्षों से अपना आशियाना बना कर रह रहे लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई की. रविवार की सुबह से ही अतिक्रमण को हटाने के लिए अधिकारियों की चहल-पहल शुरू हो गयी थी. सदर एसडीओ जहांगीर आलम, डीसीएलआर राजीव कुमार, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने सदर अस्पताल के पश्चिम में जमे अतिक्रमणकारियों को खाली करने को कहा. कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज करते बरसात तक रहने की मांग की. लेकिन अधिकारी एक की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे.
अधिकारियों ने कहा कि एक माह पूर्व सभी को नोटिस देकर खाली करने को कहा गया था. भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारियों को देख अतिक्रमणकारी अपने पांव पीछे खींच खुद से अपना-अपना आशियाना उजाड़ने लगे. प्रशासन ने भी उन्हें समय देते अविलंब घर को हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद सभी अपने घरों व सामान को हटाने लगे. सदर एसडीओ मो आलम ने बताया कि 25 लोगों को चिह्नित किया गया है. जिन्हें सिरादेय के पास सरकारी जमीन में तीन-तीन डिसमिल दी जायेगी. वहीं यदि कोई इस लाभ से वंचित होगा, तो सर्वेक्षण कर उन्हें भी लाभ दिया जायेगा. अतिक्रमण हटाने में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम, कहरा सीओ शैलेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नवहट्टा थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम, महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह, सदर थाना के पुअनि कमलेश सिंह सहित कई थाना व पुलिस लाइन के जवान मौजूद थे.
लोगों ने खुद उजाड़ा अपना आशियाना
अतिक्रमणरियों से बातचीत करते सदर एसडीओ व एसडीपीओ.
बनेगा पांच सौ बेड का अस्पताल
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा पांच सौ बेड का अस्पताल प्रस्तावित है. इसके निर्माण में जमीन की आवश्यकता थी. लेकिन अतिक्रमण के कारण अस्पताल के विस्तार में परेशानी हो रही थी. कई बार इनलोगों को नोटिस देकर खाली करने को कहा गया. लेकिन ये लोग किसी की भी बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. सदर एसडीओ ने बताया कि न्यायालय में अतिक्रमणमुक्त कराने की रिपोर्ट समर्पित करनी है. न्यायालय इस बात पर सख्त है. अस्पताल के इर्द-गिर्द से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement