सदर अस्पताल में पीएचइडी द्वारा किया जा रहा है टंकी घेराबंदी कार्य
Advertisement
तीन नंबर ईंंट व लोकल बालू से हो रहा निर्माण
सदर अस्पताल में पीएचइडी द्वारा किया जा रहा है टंकी घेराबंदी कार्य विभागीय कार्य में गुणवत्ता के साथ हो रहा है खिलवाड़ सहरसा : निर्माण कार्य में जिस पर गुणवत्ता का ध्यान रखने व उसका पालन कराने का दायित्व हो, वही जब गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करें, तो फिर क्या कहना. प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित सदर […]
विभागीय कार्य में गुणवत्ता के साथ हो रहा है खिलवाड़
सहरसा : निर्माण कार्य में जिस पर गुणवत्ता का ध्यान रखने व उसका पालन कराने का दायित्व हो, वही जब गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करें, तो फिर क्या कहना. प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी व डीपीएम कार्यालय के बीच पूर्व से निर्मित टंकी का घेराबंदी कार्य पीएचइडी विभाग द्वारा विभागीय रूप से किया जा रहा है. जिसमें खुलेआम गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. घेराबंदी में तीन नंबर का ईंट व लोकल बालू मिला कर निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है. इस कोई अधिकारी ध्यान नहीं देते. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दूसरे विभाग की योजना बता पल्ला झाड़ रहे हैं. गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ की जानकारी स्थानीय लोगों को भी है,
लेकिन लोग चुप्पी साधे हैं. लोगों ने कहा कि निर्माण कार्य में शुरू से ही गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जानकारी लेने पर पता चला कि विभागीय स्तर से जेई मणिभूषण कुमार अभिकर्ता हैं. जब जेई ही गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रहे है तो लोग शिकायत कहां करें. शिकायत करने पर भी शायद कार्रवाई नहीं ही होगी. क्योकि जांच भी उन्हीं के जैसा कोई जेई या एसडीओ करेंगे, फिर कार्रवाई की बात करना तो बेइमानी होगी. लोगों ने कहा कि ईट, बालू के अलावा जोड़ाई व प्लास्टर में भी खानापूर्ति की गयी है. लोगों ने जिला पदाधिकारी से मामले की जांच करा दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.
तीन नंबर ईंट से तैयार चाहरदीवारी.
निर्माणस्थल पर रखा लोकल बालू.
गुणवत्तापूर्ण हो रहा काम
लगाये गये आरोप गलत हैं. गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
मणिभूषण कुमार, जेई पीएचइडी सहरसा
नाला साफ कराये प्रशासन, देंगे प्रशस्ति पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement