सदर थाना पुलिस ने पिछले छह माह में कई डॉक्टरों से रंगदारी मांगने वाले अपराधी मुहम्मदपुर नवहट्टा निवासी संतोष यादव उर्फ सूरज सम्राट सहित महिषी निवासी कार्तिक चौधरी उर्फ छोटू को दो लोडेड पिस्तौल, तीन गोलियां, 15 एटीएम सहित रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ पकड़ लिया.
इसके साथ ही पुलिस ने डॉक्टर से रंगदारी मांगने व गोली चलाने के मामले का खुलासा किया गया है़ सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कार्तिक चौधरी जो डॉ आइडी सिंह के बगल में आदित्य पैथोलोजी में काम करता था.