कहा, सात निश्चय के साथ मिल कर कोसी के विकास को बढ़ायें आगे
जिले भर में शान से लहराया तिरंगा
सहरसा. समाजिक समरसता कोशी क्षेत्र की पहचान रही है. सबों को साथ मिलकर कोशी क्षेत्र अधूरे विकास को तेजी से प्रगति पथ पर आगे बढ़ाना है. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन के बाद प्रमंडलीय आयुक्त कुंवर जंग बहादूर जिलेवासियों को संबोधित करते यह बातें कह रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें सरकार के सात निश्चय के साथ सभी योजनाओं को लागू कर विकास की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ाना है.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा के लिए योजनाएं लागू की जा रही है. ताकि इसके जरिये अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार के लिए हुनरमंद बनाकर बिहार के साथ कोशी क्षेत्र की गरीबी को दूर की जा सके. उन्होंने कहा कि सात निश्चय में शामिल योजनाओं के माध्यम से विकास में क्रांतिकारी आर्थिक परिवर्तन लाया जा सकता है. हर घर शौचालय, बिजली, शुद्ध पेयजल, पांच साल में आम लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. स्वतंत्रता दिवस पर मौजूद लोगों को संबोधित करते आयुक्त ने कहा कि विकास सिर्फ सरकार व प्रशासन के चाहने भर से नहीं हो सकता है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने की आवश्यकता है.
शिक्षा के सुधार पर दिया जोर : स्वतंत्रता दिवस के उत्सवी के बीच आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने शिक्षा में सुधार लाने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए सुधार में लगी है. आप सभी लोग भी अपने बच्चे को स्कूल भेजें. शिक्षक भी अपने कर्तव्य व दायित्व को समझ समय पर स्कूल पहुंच बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें.
तभी कोशी क्षेत्र सहित बिहार का समुचित विकास संभव हो पाएगा. आयुक्त ने कहा कि पंचायत में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण के बाद अब सरकारी नौकरी में महिलाओं को पैतीस प्रतिशत आरक्षण मिलने से महिला सशक्तिकरण को और भी आगे बढ़ाने का काम जारी है.
शराबबंदी का दिख रहा असर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद आज कई परिवारों में खुशहाली व आर्थिक समृद्धि लौट आयी है. कहा कि लोगों में नैतिक चेतना जगने से समाजिक कुरीतियों में भी काफी हद तक कमी आती दिखने लगी है. अपराध व सड़क हादसे में भी हर तरफ कमी आयी है.
सम्मानित किये गये स्वतंत्रता सेनानी : देश की आजादी में कहीं न कहीं अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को हर साल की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.
देश की आजादी में सहयोग के लिए हाल ही में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित होकर आये गजाधर प्रसाद जायसवाल को मुख्य मंच पर ससम्मान आमंत्रित कर प्रमंडलीय आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने अपने हाथों से चादर व माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर मौजूद डीएम बिनोद सिंह गुजिंयाल व एसपी अश्वनी कुमार ने भी स्वतंत्रता सेनानी मांगन मेहता, शिवगुलाम मेहता, ब्रह्मदेव महतो, सत्येंद्र नारायण सिंह, परमेश्वर मेहता व विश्वनाथ यादव को चादर व माला पहना कर उनका सम्मान बढ़ाया.