जय हिंद. सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा…
Advertisement
भारत की शान आज चूमेगा आसमान
जय हिंद. सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा… जिले भर में 70वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है.मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में कमिश्नर झंडोत्तोलन करेंगे. सहरसा : जिले भर में 70वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय सहित सभी संस्थानों में शान से तिरंगा झंडा […]
जिले भर में 70वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है.मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में कमिश्नर झंडोत्तोलन करेंगे.
सहरसा : जिले भर में 70वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय सहित सभी संस्थानों में शान से तिरंगा झंडा फहराया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में कमिश्नर कुंवर जंग बहादुर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद जिलेवासियों को संबोधित करेंगे. वे स्वाधीनता संग्राम, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, बिहार लोक सेवाओं का अधिकार, शराबबंदी सहित लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की जानकारी देंगे. कमिश्नर स्वच्छता का महत्व बताते इसमें निश्चित भागीदारी की भी अपील करेंगे.
झंडे को दी जायेगी शस्त्र सलामी: मुख्य समारोह सहित सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन के समय तिरंगे को जवानों द्वारा शस्त्र की सलामी दी जायेगी. स्टेडियम परिसर में परेड व शस्त्र सलामी देने के लिए बीएसपी, डीएपी, होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट के बच्चे परेड में शामिल होंगे. परेड में शामिल जवान व सिविलियन में एनसीसी व स्काउट के बेहतर प्रदर्शन करने वाले को जिला प्रशासन की ओर से मुख्य मंच से ही अतिथियों के हाथों सम्मानित भी किया जायेगा.
बैठने की रहेगी अलग अलग व्यवस्था: जश्न-ए-आजादी के समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए मुख्य समारोह स्थल पर महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था होगी. देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को भी समारोह स्थल पर सबसे अगली पंक्ति में बिठाया जायेगा. सभी स्वतंत्रता सेनानी को आयुक्त सहित डीएम व एसपी के हाथों समानित भी किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर जिला व सत्र न्यायाधीश आरपी मिश्रा, डीएम बिनोद सिंह गुजिंयाल, डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, एडीएम उदय कृष्ण, सदर एसडीओ जहांगीर आलम सहित जिले के सभी अधिकारी व स्थानीय विधायक मुख्य झंडोत्तोलन में मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement