18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों ने कैंडिल मार्च निकाल किया प्रदर्शन

चिकित्सकों पर बढ़ते अपराध पर जताया आक्रोश सहरसा : जिले में लगातार बढ़ते अपराध व चिकित्सकों से रंगदारी व फिरौती की घटना को लेकर शुक्रवार की शाम चिकित्सकों ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडिल मार्च निकाल प्रदर्शन किया. इंडियन मेडिकल एशोसिएसन के बैनर तले सदर […]

चिकित्सकों पर बढ़ते अपराध पर जताया आक्रोश

सहरसा : जिले में लगातार बढ़ते अपराध व चिकित्सकों से रंगदारी व फिरौती की घटना को लेकर शुक्रवार की शाम चिकित्सकों ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडिल मार्च निकाल प्रदर्शन किया. इंडियन मेडिकल एशोसिएसन के बैनर तले सदर अस्पताल से स्थानीय शंकर चौक तक चिकित्सकों का जत्था अपनी जान की सुरक्षा की मांग को लेकर पैदल मार्च किया. असामाजिक तत्वों के बढ़ते दबाव को लेकर भयमुक्त वातावरण में लोगों की सेवा करने में अक्षम चिकित्सकों ने अपनी सुरक्षा की खातिर जिला प्रशासन से गुहार लगायी.
चिकित्सक अपराधियों के भय व आतंक को लेकर चिकित्सकों को लगातार टारगेट बनाये जाने को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया. डॉ ब्रजेश कुमार सिंह को अपराधियों द्वारा फोन पर धमकी देकर रुपये की मांग किये जाने से चिकित्सा क्षेत्र में अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर असहज डॉक्टरों ने प्रशासन से इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की. आइएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ भुवन सिंह के नेतृत्व में निकले कैंडिल मार्च में डॉ गोपालशरण सिंह, डॉ एके चौधरी, डॉ जगदीश चन्द्रा, डॉ जितेंद्र कुमार,
आइएम के सचिव डॉ राकेश कुमार, डॉ गणेश कुमार, डॉ पीके मल्लिक, डॉ रंजेश सिंह, डॉ विनय सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ एसके अनुज, डॉ पी भाष्कर, डॉ अनिमेश सिंह, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ आरबी ठाकुर, डॉ राजीव रंजन, डॉ विजेन्द्र देव, डॉ अवनिश कर्ण, डॉ बीएन मिश्रा, डॉ एसके अनुज, डॉ सुमित कुमार, डॉ अनुज कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ संजय गुप्ता, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ आरके रवि, डॉ बीके यादव, चंद्रकांत झा आदि शामिल थे.
विरोध ऐसा हो कि व्यवस्था बदल जाये: सांसद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें