सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड में इन दिनों ट्रेनों का विलंब से चलना आम बात बनती जा रही है. जिस कारण रेलखंड के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शनिवार को भी कई ट्रेन काफी विलंब से चली. जिस कारण रेलयात्री रेलवे को कोसते दिखे. सुबह की महत्वपूर्ण ट्रेन 55566 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर नौ बजकर 35 मिनट के बजाय एक घंटा 40 मिनट लेट ग्यारह बजकर 15 मिनट पर सहरसा पहुंची.
जिस कारण बदला, धमारा, कोपड़िया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा से सहरसा स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों सहित नौकरीपेशा लोगों को खासी परेशानी हुई. इसके साथ ही 05583 भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल छह घंटे 55 मिनट लेट सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर सहरसा पहुंची. वहीं 55534 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर 20 मिनट लेट, 15530 आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 55 मिनट,
15276 बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस दो घंटे 50 मिनट, 15284 जयनगर-कटिहार जानकी एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब से सहरसा पहुंची. इसके साथी 55556 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर, 12568 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 55554 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर, 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस, 15280 पुरबिया आदि ट्रेने भी शनिवार को विलंब का शिकार हुई. इसके अलावे 18697 पूर्णिया कोर्ट- पटना कोसी एक्सप्रेस 25 मिनट की देरी से पटना पहुंची. वहीं 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस 35 मिनट लेट पटना पहुंची. इसके साथ ही 55533 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर शनिवार को आधा घंटे लेट आठ बजे सहरसा से खुली और 35 मिनट विलंब से समस्तीपुर पहुंची. 05584 सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी सुबह आठ बजकर दस मिनट के बदले दो घंटा दस मिनट लेट दस बजकर 20 मिनट पर सहरसा से खुली और खबर लिखे जाने तक लगभग साढ़े तीन घंटे लेट बरहिया पहुंची एवं 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस भी सुबह सवेरे 45 मिनट के विलंब से साढ़े नौ बजे गंतव्य को रवाना हुई.