पटना से पहुंची निगरानी टीम ने की जांच.
Advertisement
निगरानी ने छात्रवृत्ति से संबंधित कागजात लिया जमा
पटना से पहुंची निगरानी टीम ने की जांच. जांच के बाद घोटाला होगा उजागर सहरसा : कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2013-14 में छात्र-छात्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति की जांच के लिए निगरानी टीम, निगरानी इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विकास भवन स्थित जिला कल्याण कार्यालय पहुंची. छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेज को जमा लिया. […]
जांच के बाद घोटाला होगा उजागर
सहरसा : कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2013-14 में छात्र-छात्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति की जांच के लिए निगरानी टीम, निगरानी इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विकास भवन स्थित जिला कल्याण कार्यालय पहुंची. छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेज को जमा लिया. श्री सिंह ने बताया कि बीएस 8-16 मामले में पूरे बिहार में इस छात्रवृत्ति की जांच निगरानी द्वारा की जा रही है. पूरे जिले में जिलास्तर पर 705 तथा बाहर पढ़ने वाले 65 छात्र-छात्राओं को वर्ष 2013-14 में छात्रवृत्ति दी गयी थी. इसमें अनियमित्ता की शिकायत पर यह जांच की जा रही है.
जमा दस्तावेज के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त छात्र-छात्राओं से भी बात की जायेगी, तथा उनके द्वारा समर्पित जाति, आवासीय, पढ़ाई करने वाले संस्थान आदि की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में 53 लाख 49 हजार की छात्रवृति दी गयी थी. इन सभी की जांच के उपरांत ही घोटाला उजागर हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement