सोनवर्षाराज : लगमा पंचायत स्थित श्री नवकुमार उच्च विद्यालय लगमा के छात्र-छात्राओं के खाते में पीएनबी बैंक शाहपुर द्वारा आधार कार्ड लिंक नहीं किये जाने एवं पावती रसीद नहीं दिये जाने से आक्रोशित बच्चों ने सोमवार दोपहर बैंक के समीप सोनवर्षा-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर अवरोधक लगा यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित छात्र छात्राओं ने बैंक का जेनेरेटर बंद कर कुछ समय के लिए बैंक के सभी काम काज को ठप करवा दिया. जिससे आने जाने वाले तथा खाताधारियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर श्री नवकुमार उच्च विद्यालय लगमा के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी छात्रवृति तथा अन्य सरकारी अनुदान की राशि पाने के लिए शाहपुर स्थित पीएनबी बैंक में अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक करने एवं पावती रसीद दिये जाने के लिए कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे थे. सोमवार को एक बार फिर बैंक कर्मियों द्वारा आधार लिंक की पावती रसीद नहीं दिये जाने से छात्र छात्राओ ने आक्रोशित होकर बैंक के सामने उक्त मार्ग को बाधित कर जमकर हंगामा किया तथा बैंक के जेनेरेटर को बंद करवा बैंक के कामकाज को भी ठप करवा दिया.
घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना के सहायक अवर निरिक्षक बिनोद चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित बच्चों को समझाते हुए बैंक प्रबंधक से बात कर पावती रसीद देने के आश्वासन पर यातायात को बहाल करवाया जा सका.