कटिहार से बच्ची का अपहरण. अनुसंधान के लिए पहुंची कोढ़ा पुलिस टीम
Advertisement
वाहन सहरसा स्टेशन पर बरामद
कटिहार से बच्ची का अपहरण. अनुसंधान के लिए पहुंची कोढ़ा पुलिस टीम कटिहार जिले के कुरसेला निवासी पेट्रोल पंप संचालक की 4 वर्षीया पुत्री का बुधवार को अपहरण हुआ था. जिस बोलेरो वाहन से उसे लेकर अपहरणकर्ता भागे वह सहरसा जंकशन पर बरामद हुआ. वाहन बरामदगी की सूचना पर बच्ची के परिजन व पुलिस टीम […]
कटिहार जिले के कुरसेला निवासी पेट्रोल पंप संचालक की 4 वर्षीया पुत्री का बुधवार को अपहरण हुआ था. जिस बोलेरो वाहन से उसे लेकर अपहरणकर्ता भागे वह सहरसा जंकशन पर बरामद हुआ. वाहन बरामदगी की सूचना पर बच्ची के परिजन व पुलिस टीम सहरसा पहुंची.
सहरसा : कटिहार जिले के कुरसेला निवासी कुरसेला ऑटोमोबाइल स्टेशन के प्रोपराइटर भानु अग्रवाल की चार वर्षीय पुत्री स्पर्श के अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी गुरुवार की अहले सुबह सहरसा जंकशन के प्लेटफार्म नंबर दो स्थित पार्किंग के बगल से जीआरपी पुलिस ने लावारिस स्थिति में बरामद कर लिया. गाड़ी के सहरसा में मिलने की सूचना मिलते ही कटिहार पुलिस व परिजन सहरसा पहुंचे, लेकिन परिजन बच्ची के नहीं मिलने से काफी चिंतित थे. वहीं कोढ़ा पुलिस निरीक्षक सुनील पासवान के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने बरामद वाहन की जांच पड़ताल की.
टीम में पोठिया थानाध्यक्ष अनुपम कुमार, कदवा थानाध्यक्ष अनोज कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. वहीं बच्ची के दादा अशोक अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल व अन्य परिजन भी टीम के साथ सहरसा पहुंचे. वाहन के बरामद होने के बाद जीआरपी इंस्पेक्टर कमलेश सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार लगातार वाहन पर नजर बनाये हुए थे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वाहन के समीप कोई नहीं पहुंचा, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर सके. जीआरपी थाना से निकल कर टीम सदर थाना पहुंची. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी.
सदर थानाध्यक्ष ने टीम को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया.
कहीं पुलिस को भटकाने का तो नहीं है प्रयास : वाहन बरामद होने के बाद पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बच्ची की बरामदगी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. वहीं मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस कुछ ज्यादा बोलने से परहेज करती रही. इधर पुलिस ने इन बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है कि कही अपहरणकर्ताओं ने अनुसंधान प्रभावित करने के लिए तो वाहन को स्टेशन पर नहीं छोड़ दिया. इंस्पेक्टर सुनील पासवान ने बताया कि पुलिस हरेक बिंदु पर छानबीन कर रही है. अभी तक अपहरणकर्ताओं द्वारा किसी तरह की डिमांड भी नहीं की गयी है.
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान सामने आया है कि घटना में मिथुन के अलावा हत्याकांड के फरार अभियुक्त नवगछिया निवासी अंजय सिंह व अवधेश का हाथ है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अपहरणकर्ताओं पर दबाव बनाये हुए है. बच्ची को जल्द बरामद कर लिया जायेगा.
हाइप्रोफाइल मामले में पुलिस ने भी साधी है चुप्पी
स्कूल बस चालक ने निभायी मुख्य भूमिका
अपहृत बच्ची कुरसेला में ही न्यू ब्रिलिएंट स्कूल में केजी में पढ़ती है. सुबह पिता ही बाइक से उसे स्कूल छोड़ने जाते थे और वापसी में स्कूल बस से आती थी. अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी पिता बच्ची को स्कूल छोड़ कर आये थे. तीन बजे तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की, तो स्कूल से जाने की बात बतायी गयी. लेकिन परिजनों द्वारा घर नहीं पहुंचने की बात बताये जाने पर खोजबीन शुरू की,
तो बस चालक मिठु झा ने बताया कि वह बच्चों को छोड़ने जा रहे थे. इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक बच्चे को उतारने के दौरान स्कूल में कुछ दिन पूर्व तक वाहन चलाने वाले मिथुन पासवान ने देरी होने की बात पूछ बच्ची को घर छोड़ने की बात कही. अपाची बाइक से अपने साथ लेकर गया. परिजनों के अनुसार, अपहरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले मिथुन का घर भी बगल में ही है. खोजबीन के दौरान पता चला कि मिथुन अशोक सहनी का बोलेरो किराया पर लेकर गया है. पुलिस जांच के दौरान अररिया जिले के सैफगंज चौक पर गश्ती कर रहे चौकीदारों की नजर गयी थी, लेकिन उस दौरान बच्ची सोयी थी. वाहन उस चौक से होकर गुजर गयी.
अहले सुबह वाहन लगा, अपहरणकर्ता फरार
अपहरणकर्ता पुलिस की नजर से बचने व साक्ष्य छिपाने के लिए गुरुवार की अहले सुबह ढ़ाई से तीन बजे के बीच पहुंचे. पार्किंग के समीप किनारे कर वाहन खड़ा कर फरार हो गये. उस दौरान स्टेशन पर यात्रियों व लोगों की आवाजाही कम थी. कुछ अॉटो चालक वहां थे. एक चालक अपने अॉटो की छत पर सोया था. उसकी नजर वाहन पर पड़ी, लेकिन स्टेशन होने के कारण उसने कुछ ज्यादा ध्यान नहीं दिया. चालक से स्थानीय व कटिहार से पहुंची टीम ने पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पुछताछ में उसने बताया दो व्यक्ति वाहन पर सवार थे.
जिसमें एक चालक व एक अन्य उसके बगल में बैठा था. देर रात होने के कारण उसने कुछ ज्यादा ध्यान नहीं दिया. वाहन खड़ा करने के बाद दोनो किधर गये, वह भी नहीं देख पाया. जानकारी के अनुसार, चालक ने वाहन खड़ा करने के बाद फोन से वाहन के सहरसा स्टेशन पर होने की जानकारी दी. इसके बाद कटिहार पुलिस ने जीआरपी थानाध्यक्ष को मामले की सूचना दी जो सही निकली. पुलिस ने वाहन से एक सिम भी बरामद किया, जो शायद बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement