18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 वर्ष बाद मिला लड़का

बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित कबैला डाक रहुआ वार्ड नंबर 8 निवासी कामेश्वर शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र गुन्नू राम उर्फ गुणेश्वर शर्मा 18 वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश में खो गया था. अचानक भटकते हुए उसके अपने ननिहाल चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित भगवानपुर शर्मा टोला देवनारायण शर्मा के यहां पहुंचने का […]

बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित कबैला डाक रहुआ वार्ड नंबर 8 निवासी कामेश्वर शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र गुन्नू राम उर्फ गुणेश्वर शर्मा 18 वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश में खो गया था. अचानक भटकते हुए उसके अपने ननिहाल चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित भगवानपुर शर्मा टोला देवनारायण शर्मा के यहां पहुंचने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, गरीब तबके से होने के कारण हिमाचल प्रदेश में पूरे परिवार के साथ जीवन यापन करते थे. उसी समय बच्चों के साथ खेलने के क्रम में खो गया. बहुत खोजबीन की.

नहीं मिलने के बाद पूरा परिवार अपने गांव चला आया. लड़के ने बताया कि मैं हिमाचल प्रदेश में ही किसी सरदार जी के यहां रह गया था. सरदार ने हमको बेटा मानते हुए नाम को चेंज कर गुणेश्वर शर्मा से गुन्नू राम रख दिया था. पूरे रामपुर पंचायत में खोया हुए लड़के की बरामद होने से खुशी की लहर छा गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें