सुधा डेयरी के विरोध में एकजुट हुए विक्रेता
Advertisement
कल से नहीं मिलेगा सुधा दूध, विक्रेता करेंगे हड़ताल
सुधा डेयरी के विरोध में एकजुट हुए विक्रेता कहा, लिकेज पैकेट पर नहीं मिलती राहत सुधा विक्रेता संघ का भी हुआ गठन सहरसा : रोजाना सुधा दूध का सेवन करने वाले लोगों की परेशानी शनिवार से शुरू हो जायेगी. जिले के तमाम सुधा दुग्ध विक्रेताओं ने हड़ताल की घोषणा कर दी है. दूध विक्रेताओं का […]
कहा, लिकेज पैकेट पर नहीं मिलती राहत
सुधा विक्रेता संघ का भी हुआ गठन
सहरसा : रोजाना सुधा दूध का सेवन करने वाले लोगों की परेशानी शनिवार से शुरू हो जायेगी. जिले के तमाम सुधा दुग्ध विक्रेताओं ने हड़ताल की घोषणा कर दी है. दूध विक्रेताओं का आरोप है कि कंपनी लिकेज दूध वापस करने के बजाय पूरी कीमत वसूल कर रही है. इस वजह से कारोबार में उनलोगों को घाटा हो रहा है. ज्ञात हो कि पूर्व में सुधा दूध के पैकेट लिकेज पर दो अप्रैल से पूर्व कंपनी राहत देती थी.
गुरुवार को सुपर बाजार स्थित कला भवन परिसर में जिले के दुग्ध विक्रेताओं की आपात बैठक बुलायी गयी. जिसमें सर्वप्रथम दूध विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय संघ का गठन किया गया. संघ द्वारा प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से शनिवार से सुधा डेयरी के दूध का बहिष्कार किये जाने का निर्णय लिया है. अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि संघ के सभी सदस्य एकजुट है. उनलोगों के द्वारा मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी विक्रेताओं का शोषण कर रही है. जिसका जवाब हड़ताल के माध्यम से दिया जायेगा. इस मौके पर सचिव बेलाल अहमद, कोषाध्यक्ष दिनेश भगत, उपाध्यक्ष राजीव भगत सहित मुकेश चौधरी, विकास कुमार, मो तोहीद, मुकेश टी, पंकज कुमार, भोला भगत, जंग बहादुर, राजनीति प्रसाद, ब्रहमदेवभगत, नवाब, रंधीर भगत, नीरज कुमार, मुन्ना हुसैन, शिव कुमार , नितेश कुमार, सुरेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे. विक्रेताओं ने कहा कि शुक्रवार को मायकिंग कर पूरे शहर में लोगों को हड़ताल की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement