महाजाम. दो घंटे तक फंसे रहे वाहन, परेशान रहे स्कूली बच्चे
Advertisement
जाम में तड़पता रहा गंगजला चौक
महाजाम. दो घंटे तक फंसे रहे वाहन, परेशान रहे स्कूली बच्चे सहरसा में जाम आम हो गया है. बुधवार को जाम लगने से लोग परेशान रहे. सूचना मिलने ट्रैफिक प्रभारी पहुंचे. वहीं सहरसा कॉलेज के समीप भी जाम से लोग हलकान रहे. सहरसा : इसे जिला प्रशासन की लापरवाही कहें या वाहन चालकों की मनमानी, […]
सहरसा में जाम आम हो गया है. बुधवार को जाम लगने से लोग परेशान रहे. सूचना मिलने ट्रैफिक प्रभारी पहुंचे. वहीं सहरसा कॉलेज के समीप भी जाम से लोग हलकान रहे.
सहरसा : इसे जिला प्रशासन की लापरवाही कहें या वाहन चालकों की मनमानी, शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. आलम यह है कि कानून को ठेंगा दिखाते हुए वाहन चालक अपनी मनमर्जी जब जहां मन हुआ वाहन स्टैंड बना लेते हैं. शहर में हमेशा सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. आपको कहीं भी जाना हो, मिनट का सफर घंटा में भी तय हो जाये, तो लोग इसे अपनी खुशकिस्मती समझते हैं. बुधवार को भी लगभग दो घंटे तक गंगजला चौक, नगर परिषद, पंचवटी चौक, थाना चौक, रेलवे ढ़ाला की सड़क पूरी तरह जाम रहा. एक तो उमस भरी गरमी,
उस पर से जाम. लगभग ढाई बजे तक लगे दो घंटे के जाम में इस भीषण गरमी में यात्रियों का हाल बेहाल हो गया. स्कूली बच्चों के फंसे होने के कारण बच्चों को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ी. यहां तक कि जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कड़ी धूप में पुलिस कर्मी भी पसीना बहाते नजर आये. दूसरी तरफ एमएलटी कॉलेज के समीप भी सड़क जाम से लोग हलकान रहे. सड़क जाम के कारण छात्रों का घरों तक पहुंचना मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलेज में दो मुख्य द्वार रहने से आवागमन की सहूलियत थी. लेकिन एक पूर्वी गेट को बंद कर कॉलेज प्रशासन ने रेस्टूरेंट खोल दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement