Advertisement
लाखों का नुकसान
गोशाला रोड स्थित प्लाई वुड फैक्टरी में गुरुवार की रात आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. सोनवर्षाराज : सोनवर्षा बाजार के गोशाला रोड स्थित प्लाई वुड फैक्टरी में बीते गुरुवार की […]
गोशाला रोड स्थित प्लाई वुड फैक्टरी में गुरुवार की रात आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
सोनवर्षाराज : सोनवर्षा बाजार के गोशाला रोड स्थित प्लाई वुड फैक्टरी में बीते गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. घटना की सूचना दिये जाने पर दो बजे रात को जिला मुख्यालय से पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाते पाते शुक्रवार का सूरज निकल आया.
आग ने प्लाइवुड फैक्टरी के बोर्ड सेक्शन को पूरी तरह खाक में बदल दिया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे सोनवर्षा के भाजपा के मंडल महामंत्री राजकुमार केडिया उर्फ गुड्डू केडिया की प्लाईवुड फैक्टरी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग की खबर फैलते ही हजारों की भीड़ फैक्टरी में जमा होकर अपने अपने ढंग से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी.
आम लोगों के प्रयास ने आग को अगल बगल के गोदाम एवं घरों तक पहुंचने से रोके रखा. इसी बीच सूचना मिलते ही आधी रात के बाद जिले से पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों की सहायता से आग को पूर्णरूपेण बुझाया गया. आग ने फैक्टरी के बोर्ड सेक्शन को पूरी तरह राख में तब्दील कर दिया. बोर्ड सेक्शन में रखे 15 मोटर, 07 कटर, दो ट्रक लकड़ी का पटड़ा तथा चदरे का पूरा शेड खाक हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement