सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत स्थित सहमौरा नवटोलिया गांव में गुरूवार दोपहर हुई वर्षा की वजह से एक घर की दीवार गिरने से पति पत्नी समेत दो बच्चे घायल हो गये. जिसमें घायल महिला की स्थिति गंभीर देख स्थानीय पीएचसी द्वारा उचित इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर हो रही वर्षा में नवटोलिया गांव निवासी कमल शर्मा के घर की दीवार अचानक गिर पड़ी. जिसमें कमल शर्मा की गर्भवती पत्नी रिंकु देवी, दो वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार तथा पड़ोस की एक नतनी पांच वर्षीय ज्योति कुमारी टूटे दीवार के नीचे दब गये.
आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा दीवार के नीचे दबे चारों घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां गर्भवती रिंकु देवी को सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. शेष का इलाज करवाकर घर भेज दिया गया. दीवार गिरने से पीड़ित परिवार के सामने रात गुजारने की गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है.