23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ‍़ रहा अपराध, लोगों में दहशत

अपराध. शिक्षिका से 50 हजार व एक अन्य महिला से दो लाख की मांगी रंगदारी पुलिस लाइन सहरसा में पदस्थापित सिविल जमादार अवध किशोर मिश्रा की शिक्षिका पत्नी मीरा सिन्हा के मोबाइल पर 50 हजार रंगदारी मांगी गयी है, वहीं दूसरी घटना में पूर्व बीएसएफ जवान की पत्नी के मोबाइल पर फोन कर दो लाख […]

अपराध. शिक्षिका से 50 हजार व एक अन्य महिला से दो लाख की मांगी रंगदारी

पुलिस लाइन सहरसा में पदस्थापित सिविल जमादार अवध किशोर मिश्रा की शिक्षिका पत्नी मीरा सिन्हा के मोबाइल पर 50 हजार रंगदारी मांगी गयी है, वहीं दूसरी घटना में पूर्व बीएसएफ जवान की पत्नी के मोबाइल पर फोन कर दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नंबर पांच निवासी पुलिस लाइन सहरसा में पदस्थापित सिविल जमादार अवध किशोर मिश्रा की शिक्षिका पत्नी मीरा सिन्हा के मोबाइल पर 50 हजार रंगदारी मांगी गयी है. प्राअनि श्री मिश्रा के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.
दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ रहता है. परिवार में पत्नी जो विकलांग है और दो पुत्री है. 14 जुलाई की संध्या मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर 9473119376 से फोन आया. फोन रिसीव करते ही बोला कि मैं राजेश यादव रिफ्युजी कॉलोनी से बोल रहा हूं. तुम मुझे 50 हजार रुपये रंगदारी दो नहीं तो जान से मार दूंगा. तुम जिस स्कूल में पढ़ाती हो मैं जानता हूं, मैं फिर कॉल करूंगा. परिवार को बरबाद कर दूंगा.
पुलिस भी सुरक्षित नहीं
जानकारी के अनुसार प्राअनि श्री मिश्रा पुलिस लाइन में सिविल जमादार के रूप में पदस्थापित है और प्रशिक्षण देते हैं. घटना की जानकारी लोगों के सामने आते ही कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. लोगों ने कहा कि जब सुरक्षा देने वाला ही खुद सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा भगवान मालिक है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व कोसी प्रक्षेत्र के तत्कालीन पुलिस उप महानिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद से भी फोन पर रंगदारी की मांग की गयी थी. डीआइजी के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. हालांकि मामला सामने आने के बाद सरकार के स्तर से डीआइजी का तबादला बीएमपी मुजफ्परपुर कर दिया गया.
शिक्षिका के पति पुलिस लाइन में सिविल जमादार हैं
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
सदर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
रंगदारी नहीं दी, तो भुगतना होगा अंजाम
जिला में लगातार रंगदारी मांगे जाने से आम से लेकर खास लोग भयभीत हैं. जमादार के बाद अपराधियों ने पूर्व बीएसएफ जवान व वर्तमान में एक इंश्योरेंस एजेंसी के संचालक कोसी चौक निवासी अनिल कुमार सिंह की पत्नी के मोबाइल पर फोन कर दो लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है.
दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7480813467 से फोन आया. फोन करने वालों ने कहा कि अपने पति से दो लाख रंगदारी देने के लिए कहो, नहीं तो उसे व पूरे परिवार को जान से मार दूंगा. उसके बाद भी कई बार उस नंबर से फोन कर रंगदारी की मांग की गयी. फोन करने वाले गाली-गलौज भी करता है. जब मैंने अपने नंबर से उस नंबर पर फोन कर उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा तो उन्होंने फिर से रंगदारी की मांग करते हुए जान मारने की धमकी दी.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी इस नंबर से रंगदारी की मांग की गयी थी. लेकिन उस समय मैंने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि लगातार धमकी मिलने से वह और पूरा परिवार भयभीत हैं. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करते सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगायी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें