सहरसा : सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग के सिमराहा बायपास मोड़ के समीप सड़क से 30 फीट की दूरी पर एक झाड़ी में एक 40 वर्षीय विक्षिप्त का शव बुधवार को बरामद होने के बाद शहर में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह कुछ लोग शौच करने खेत की और गये तो उन्हें झाड़ी के समीप बाउंड्री के अहाते में एक युवक का शव नजर आया. लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना को दी. शव देख लोगों ने पहले कहा कि शायद किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा,
लेकिन जब लोगों की नजर बगल में पड़ी ईंट पर लगे खून व बाल पर पड़ी तो लोगों को सभी माजरा समझ में आ गया. मृतक के सिर के पीछे व आंख के समीप गंभीर चोट लगी थी. इसके अलावे शरीर के किसी भी हिस्से में चोट का निशान नहीं था. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सअनि अवधेश राम सहित पैंथर जवान ने घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात शुरू की.
छानबीन के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कई दिनों से इधर-उधर भटक रहा था. लोगों ने संदेह व्यक्त करते कहा कि शायद किसी ने मंगलवार की देर रात उसे झाड़ी के समीप ले जाकर मार दिया. मृतक के गले में कई तरह की माला व कुछ कागजात व मनीष कुमार नाम के एक लड़का का मनोहर हाईस्कूल का पहचान पत्र था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. लोगों ने कहा कि आखिर इसने किसी का क्या बिगाड़ा, जो दानवों ने उसकी हत्या कर दी. लोगों ने कहा कि वह मुख्य सड़क सहित मुहल्लों में भी हमेशा घूमता नजर आता था, लेकिन आज तक किसी को कुछ नहीं कहा था. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हरेक बिंदु पर छानबीन कर रही है. किसी ने भी पहचानने से इनकार किया है. नियमानुसार शव को थाना में रख दाह-संस्कार किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद मो मसरफ हुसैन, पैंथर जवान कारू सिंह, सुमन मधुकर, सुदिष्ट सुमन, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.