होती रहती है दुर्घटनाएं, जनप्रतिनिधि-प्रशासन मौन
Advertisement
लगातार बारिश से जलजमाव जनजीवन अस्त-व्यस्त
होती रहती है दुर्घटनाएं, जनप्रतिनिधि-प्रशासन मौन सोनवर्षाराज : मॉनसून के प्रवेश करते ही क्षेत्र मे बीते शनिवार से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं बारिश से क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित आस पास के इलाकों मे जलजमाव से आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के विभिन्न […]
सोनवर्षाराज : मॉनसून के प्रवेश करते ही क्षेत्र मे बीते शनिवार से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं बारिश से क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित आस पास के इलाकों मे जलजमाव से आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्ग सहित संपर्क पथ पर भी पानी के जमाव से सड़क नाले मे तब्दील होती जा रही है. साइकिल, रिक्शा, मोटरसाइकिल से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है.
वहीं पानी से भरे गड्ढे व सड़क में प्रतिदिन एक दो व्यक्ति का गिरना लगा ही रहता है. क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पर जल जमाव का मुख्य कारण पानी निकासी हेतु नाले का नहीं रहना है. जिस वजह से बाजार मे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस तरह सड़क पर जमा पानी या कीचड़मय सड़क के कारण आम जनों के दिनचर्या या फिर बाजार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से पशु सहित पशुपालकों को भी काफी कठिनाई हो रही है.
सोनवर्षा से गुजरने वाली एनएच 107, प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क, पीएचसी जाने वाली सड़क एवं पोस्टऑफिस जाने वाली सड़क कीचड़मय है. प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में सोनवर्षा का यही हाल होने के बाबजूद आज तक जनप्रतिनिधि या प्रशासन इस समस्या को दूर करने मे कोई पहल नहीं करते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement